आरबीआई ने एक बार फिर रेपो रेट (repo rate) में कटौती नहीं की, जिससे लोगों में निराशा फैल गई है। इसी बीच, HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को आश्चर्यचकित करते हुए लोन पर MCLR रेट में 0.05 फीसदी की वृद्धि कर दी है। इसके परिणामस्वरूप, ओवरनाइट लोन की दर 9.15 फीसदी से बढ़कर 9.20 फीसदी हो गई है। नई ब्याज दरें 7 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं, जिससे ग्राहकों को महंगे लोन का सामना करना पड़ सकता है, जबकि रेपो रेट में कमी की उम्मीद थी। (Bank News)
HDFC बैंक के ग्राहकों को झटका –
बैंक ने ओवरनाइट पीरियड की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए इसे 9.15 फीसदी से बढ़ाकर 9.20 फीसदी कर दिया है। बैंक के इस फैसले से HDFC से होम लोन, कार लोन लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई (EMI) पर असर दिखेगा। MCLR बढ़ने से फ्लोटिंग लोन की ब्याज दरें बढ़ जाती है, जिसके चलते मौजूदा ग्राहकों की EMI बढ़ जाती है। बता दें कि बैंक ने सिर्फ ओवरनाइट एमसीएलआर में बदलाव किया है। बाकी पीरियड की लोन दरों को स्थिर रखा गया है। MCLR रेट बढ़ने से मौजूदा ग्राहकों के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ब्याज दरें बढ़ गई। वहीं जो लोग बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उन्हें महंगा लोन मिलेगा। (HDFC Bank Updates)
PayZapp वॉलेट वालों को भी बैंक ने दिया झटका –
बैंक ने अपने PayZapp वॉलेट यूजर्स को एक झटका दिया है। 6 दिसंबर को भेजे गए नोटिफिकेशन में बताया गया कि अब क्रेडिट कार्ड से PayZapp वॉलेट में पैसे लोड करने पर 2.5% प्लस GST का चार्ज लिया जाएगा। पहले यह चार्ज 1.5% था, जिसे बढ़ाकर 2.5% कर दिया गया है। हालांकि, वॉलेट में पैसे जोड़ने के लिए यूपीआई या डेबिट कार्ड (Debit card) का इस्तेमाल करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। यह बदलाव वॉलेट यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण है।
बता दें कि PayZapp एचडीएफसी बैंक का मोबाइल ऐप्लिकेशन है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, पेमेंट, बिल पेमेंट जैसे काम कर सकते हैं। जिसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर फ्लाइट टिकट बुकिंग, यूटिलिटी बिल्स, मोबाइल रिचार्ज सारे काम होते हैं।