आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम आईसीसी (ICC) को सौंप दी है. पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी को अपनी सम्भावित टीम सौंपी है, जिसे जनवरी के अंत तक बदलने का मौका पाकिस्तान की टीम के पास होगा. पाकिस्तान ने अपनी टीम में भारत के 2 सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ियों को मौका दिया है, वहीं हारिस रऊफ इस बार पाकिस्तान की टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं.
पाकिस्तान की टीम ने इस टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2026) के लिए काफी मजबूत टीम चुनी है, पीसीबी ने एशिया कप 2025 खेलने वाली टीम में बदलाव किया है, जिसे भारत के सामने 3 बार एशिया कप 2025 में हार का सामना करना पड़ा था.
बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की हुई पाकिस्तान टीम में वापसी
पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए अधिकतर उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नही हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बीबीएल खेल रहे हैं.
हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस बीबीएल के दौरान चोटिल हो गए हैं. पाकिस्तान ने अपनी सम्भावित टीम में इन दोनों ही खिलाड़ियों को जगह दी है, लेकिन इस टीम में हारिस रऊफ का नाम शामिल नही है. वहीं पिछले साल कंधे की चोट की वजह से बाहर रहने वाले शादाब खान की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है.
पाकिस्तान का ये खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होगा, वहीं इसके बाद ये खिलाड़ी पाकिस्तान की टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) टीम में शामिल किया गया है.
ICC T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान की सम्भावित टीम
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की टीम में उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. इस टीम में सिर्फ बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी का नाम शामिल होगा, वहीं 2 खिलाड़ी बाहर होंगे अब वो खिलाड़ी कौन से हैं, ये जानना बेहद दिलचस्प होगा.
सलमान आगा (कप्तान), बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक.
