October 2025 Car Sales : नवंबर माह की शुरुआत के साथ ही पिछले महीने हुई कारों की बिक्री की लिस्ट सामने आई है। बीते वर्ष त्योहारी सीजन में कई कंपनियों की गाड़ियों ने भारतीय बाजारों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है। आंकड़ों के मुताबिक बीते महीने हुई कारों की बिक्री (Car Sales in october) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। आइए खबर में जानते हैं कि भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा किस कार की सेल हुई है।
भारतीय कार बाजार में कई कंपनियों ने बीते महीने कारों की बिक्री के नए रिकॉर्ड बना लिए हैं। आंकड़ों के मुताबिक त्योहारी सीजन में कंपनी ने गाड़ियों की सेल का शानदार परफॉर्मेंस दिया है। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारों की बिक्री (October 2025 Car Sales) ने शानदार परफॉर्मेंस दिया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि पिछले महीने किस कार की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है।
डिमांड के चलते बढ़ी प्रोडक्शन
अगर बिक्री पर गौर करें तो अब पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicle) की कुल बिक्री 5.49 लाख यूनिट तक आ गई , जो बीते वर्ष अक्टूबर (october 2025 car sales) की तुलना में लगभग 10.74 प्रतिशत अधिक है। इस वजह से बढ़ती डिमांड के चलते कंपनियों ने प्रोडक्शन में भी बढ़त की है। इन कारों की बिक्री में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने किया है।
मारुति सुजुकी की बिक्री
मारुति सुजुकी कार (maruti suzuki car updates) ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपना दबदबा कायम कर लिया है। कंपनी की ओर से अक्टूबर 2025 में मारुति सुजुकी की कार की 2,38,515 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री रिकॉर्ड की गई है, जो इस फाइनेंशियल ईयर में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। इसके साथ ही Baleno, Fronx और Brezza जैसे मॉडल्स ने कंपनी की सेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। हर साल की बिक्री के आधार पर गौर करें तो मारुति की बिक्री (Maruti sales october 2025) में 17.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी की ओर से इस तिमाही में 1.10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दिए हैं और इस बिक्री ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
टाटा मोटर्स ने की 1 लाख कारों की बिक्री
मारुति सुजुकी के बाद दूसरे नंबर पर Tata Motors की बिक्री (Tata Motors sale) हुई है। आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में इस कार की लगभग 73,877 यूनिट्स बेचीं गई है और हाल ही के महीनों में टाटा मोटर्स ने बिक्री के मामले में महिंद्रा और ह्यूंडई को पछाड़ दिया है।इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कारों में Tiago EV और Punch EV जैसी कारों की बढ़ती डिमांड ने कंपनी को मजबूती दी है। आंकड़ों के मुताबिक नवरात्रि से दिवाली तक के समय में टाटा ने 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां को सेल किया है, जिसकी अगर पिछले साल से तुलना करें तो 33 प्रतिशत की ग्रोथ को दिखाता है।
Tata Nexon भी नहीं है पीछे
इस त्योहारी सीजन में टाटा की Nexon SUV ने भी बिक्री (Sales of Tata Nexon ) के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। Tata Nexon मॉडल की इस त्योहारी समय में 38,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री गई है, जो पिछले साल की तुलना में 73 प्रतिशत से अधिक रही हैं।
तीसरे नंबर पर रही Mahindra एसयूवी
Mahindra एसयूवी बिक्री (Mahindra SUV Sales) के मामले में तीसरे नंबर पर रही है। पिछले साल की तुलना में कंपनी की बिक्री में 6।21 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। इस वर्ष अक्टूबर 2025 में महिन्द्रा ने 66,467 यूनिट्स की बिक्री की है। आज के समय में महिन्द्रा के पास एक मजबूत SUV लाइनअप है। इस मजबूत लाइनअप में Scorpio, Bolero, XUV700, XUV3XO और Thar जैसे मॉडल्स को शामिल किया गयाहैं।
ह्यूंडई और टोयोटा की बिक्री
इन कारों के अलावा Hyundai की भी कुल बिक्री (Hyundai’s total sales) 65,045 यूनिट्स रही है। हालांकि बीते वर्ष के मुकाबले 7.3 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाती है। वहीं, टोयोटो ने इस महीने में 33,503 यूनिट्स को सेल किया है। आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की बिक्री में 14 प्रतिशत की हर साल बढ़ौतरी हुई है। बढ़ती डिमांड ओर नए मॉडल्स की लॉन्चिंग के चलते नवंबर और दिसंबर में भी बिक्री के मजबूत रहने की उम्मीद है।
