मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है ! जो महिलाएं लाड़ली बहना योजना में अपना नाम जुड़वाना चाहती हैं ! उनके लिए सरकार पहल करने जा रही है ! संभवत: दिसंबर से पात्र महिलाओं के नाम लाड़ली बहना योजना में जोड़ने का काम शुरू होगा !
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इसे लेकर ऐलान किया है ! सीएम डॉ.यादव का कहना है कि लाड़ली बहना योजना में जिन बहनों के नाम नहीं हैं ! उपचुनाव के परिणाम जारी होने के बाद अभियान चलाकर उनके नाम लाड़ली बहना योजना में शामिल किए जाएंगे ! सीएम ने सीहोर जिले के बुदनी विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है !
मध्यप्रदेश में दो सीटों बुदनी और विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं ! दोनों जगह 13 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे ! 23 नवम्बर को मतगणना होगी ! सीएम के ऐलान के हिसाब से सरकार दिसंबर से नई पात्र महिलाओं के नाम लाड़ली बहना योजना में जोड़ेगी !
Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana – प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी
लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की गरीब महिलाओं के लिए है ! इस लाड़ली बहना योजना के तहत विवाहित महिला, जिसकी उम्र 60 वर्ष से कम है ! और मध्यप्रदेश निवासी हो, वे पात्र हैं लाड़ली बहना योजना में पहले केवल विवाहित महिलाओं को रखा गया था ! उन्हें 1 हजार रुपए देने का फैसला किया गया था !
हालांकि, साल 2023 में रक्षाबंधन पर इस लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 1 हजार 250 रुपए कर दिया गया ! अब इस लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार 250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपए मिलते हैं !
Ladli Behna Yojana – 5 मार्च 2023 को शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में तत्कालीन शिवराज सरकार में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में हुई थी ! इसका औपचारिक आगाज 5 मार्च 2023 को हुआ था ! जून 2023 से महिलाओं के खातों में हर महीने एक-एक हजार रुपए भेजे जाने लगे थे ! शुरुआत में सरकार ने इस लाड़ली बहना योजना की राशि 1 हजार रुपए ही निर्धारित की थी ! बाद में राशि 1 हजार 250 रुपए कर दी गई !
Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana – योजना के लिए 19 हजार करोड़ का बजट
मोहन सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला एवं बाल विकास विभाग का बजट 81 प्रतिशत बढ़ाते हुए 26 हजार 560 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है ! इसमें लाड़ली बहना योजना के लिए 18 हजार 984 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान किया गया है ! अभी प्रदेश में 1 करोड़ 25 लाख से अधिक महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है !
Ladli Bahna Yojana – पात्र महिलाएं, ऐसे चेक करें सूची में अपना नाम
लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं ! वेबसाइट के होमपेज पर अंतिम सूची के लिंक पर क्लिक करें ! अपने जिले और तहसील का नाम सिलेक्ट करें ! ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम चुनें ! अब लाड़ली बहना योजना लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी ! इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं !