Kulhad Pizza Couple is in bad shape after their private video got leaked: आप सभी लोगों ने कुल्हड़ पिज़्ज़ा के लिए फेमस हुए सहज और गुरप्रीत कौर की वीडियो (Kulhad Pizza Couple Video) तो देखीं ही होगी यह दोनों काफी फेमस है लेकिन जिंदगी में एक ऐसा भी इनका वीडियो वायरल (Kulhad Pizza Couple Private Video) हुआ जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरीके से बदल गई.
जालंधर का यह कपल कभी ठेले पर कुल्हड़ पिज़्ज़ा बेचा करता था उनके पिज़्ज़ा के चर्चे पूरे देश में हुआ करते थे. सोशल मीडिया पर यह कपल काफी ज्यादा फेमस भी हो चुका था उनके हाथों का पिज़्ज़ा खाने के लिए लोग दूर-दूर से वही ठेले पर पिज्जा बनाने वाले यह कपल ने अपना खुद का रेस्टोरेंट भी खोल लिया था.
लेकिन अचानक से उसे समय कुछ ऐसा हो गया कि उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई दरअसल इस कपल का एक प्राइवेट वीडियो (Kulhad Pizza Couple Private Video Viral) भी वायरल हो गया जिस पर जमकर बवाल हुआ और इस मामले पर गुरप्रीत कौर ने पहली बार इंटरव्यू भी दे दिया है उन्होंने बताया है कि इस पूरे मामले के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई है.
Kulhad Pizza Couple is in bad shape after their private video got leaked
गुरप्रीत कौर ने इंटरव्यू दिया है और बताया है कि कुछ लोग कहते हैं की फेमस होने के लिए हमने यह वीडियो लीक किया है उन्होंने कहा की फेमस तो हमारे पास पहले भी थी हमने इसी फेम की वजह से ठेले से रेस्टोरेंट तक का सफर तय किया हमने कड़ी मेहनत करके रेस्टोरेंट को बनाया था लेकिन अब इस रेफरेंस की सेल जो पहले हुआ करती थी इस वीडियो के लीक हो जाने के बाद 10% तक रह गई है कौन इंसान भी चाहेगा कि अपना काम अपने ही हाथ से खराब कर दे इतना कहते ही उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए.
यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दे की मशहूर कुल्हड़ पिज़्ज़ा का कपल का पिछले साल ही एक प्राइवेट वीडियो वायरल (Kulhad Pizza Couple MMS Video) हुआ था और यह प्राइवेट वीडियो जब से वायरल हुआ था तभी से इन दोनों को लेकर काफी बातें भी की जा रही है लोगों ने दोनों को के लिए काफी बड़े कमेंट भी किए थे इसके बाद दोनों ने इस पूरे मामले को लेकर एक जॉइंट वीडियो भी जारी किया था.