लोग अलग-अलग तरीके से पैसों की बचत करते हैं ! कुछ लोगों को सेविंग अकाउंट निवेश के लिए बेहतर विकल्प लगता है ! लोग अपनी आमदनी के एक भाग को सेविंग डिपॉजिट स्टोर करते हैं ! बैंक भी सलाना ब्याज ऑफर करते हैं ! वर्तमान में कई ऐसे बैंक हैं सेविंग अकाउंट पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहे हैं !
बचत खातें पर मिल रहा शानदार रिटर्न, ये 3 सरकारी बैंक हैं सबसे अच्छे विकल्प, देखें लिस्ट
बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और केनरा बैंक इस लिस्ट में शामिल है ! ग्राहकों को 3% से अधिक ब्याज मिल रहा है ! तो आइए जानते हैं की कौन-सा बैंक कितनी जमा राशि पर कितना ब्याज दे रहा है ! तो चलिए जानतें हैं विस्तार से जानकारी….
BOB Bank Savings Accounts Interest Rate
- 1 लाख तक – 2.75%
- 1 लाख से अधिक और 10 करोड़ से कम – 2.75%
- 10 करोड रुपए से अधिक और 50 करोड रुपए से कम – 2.75%
- 50 करोड रुपए से लेकर 100 करोड रुपए से कम – 3%
- 100 करोड रुपए से लेकर 200 करोड रुपए से कम – 3%
- 200 करोड रुपए से लेकर 500 करोड रुपए से कम – 3.05%
- 500 करोड रुपए से लेकर 1000 करोड रुपए से कम – 4.10%
- 1000 करोड रुपए और इससे अधिक – 4.50%
Central Bank of India Savings Accounts Interest Rate
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 10 करोड रुपए तक के जमा राशि पर 2. 80% सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है ! 10 करोड़ से अधिक और 100 करोड़ तक के निवेश पर 3%, 100 करोड़ रुपए से लेकर 1000 करोड़ रुपए तक के निवेश पर 3.10% और 1000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश पर 3.25% ब्याज मिल रहा है !
Canara Bank Savings Accounts Interest Rate
केनरा बैंक 50 लाख रुपए से कम के निवेश पर 2.90% ब्याज ऑफर कर रहा है ! 50 लाख रुपए से लेकर 5 करोड रुपए से कम के डिपॉजिट पर 2.90%, 5 करोड रुपए से लेकर 10 करोड रुपए से कम के जमा राशि पर 2.95% ब्याज मिल रहा है ! 10 करोड़ रुपये से लेकर 2000 करोड़ रुपये के निवेश पर कम से कम 3.05% और अधिकतम 3.55% ब्याज मिल रहा है ! इससे अधिक निवेश कर पर 4% ब्याज मिल रहा है !