इस फसल की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी डिमांड मार्केट में सालभर बहुत होती है लेकिन बरसात में बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में लोग इसका सेवन करना पसंद करते है तो चलिए जानते है कौन सी फसल की खेती है।
बरसात में इस फसल की खेती बना देगी धनवान
इस फसल की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा होती है इसकी खेती में लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा होता है क्योकि बाजार में इसकी मांग बहुत अधिक होती है जिससे लोग इसे खूब खरीदते है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है मक्का की एचक्यूपीएम 5 वैरायटी की खेती की ये मक्का की एक अधिक उपज देने वाली किस्म है। इस किस्म में सामान्य किस्मों की तुलना में कम रोगों का खतरा होता है जिससे किसानों को कीटनाशकों पर कम खर्च करना पड़ता है। ये किस्म लाइसिन और ट्रिप्टोफैन जैसे आवश्यक अमीनो एसिड से भरपूर होती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
कैसे करें खेती
अगर आप मक्का की एचक्यूपीएम 5 वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे की खेती के समय कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उत्पादन अच्छा होगा। मक्का की एचक्यूपीएम 5 वैरायटी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट से लेकर गाद दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। अच्छी उपज के लिए मिट्टी का PH मान 5.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए। बुवाई से पहले खेत को अच्छी तरह से जोतकर तैयार करना चाहिए और मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद डालनी चाहिए बुवाई के लिए प्रति एकड़ करीब 12-14 किलोग्राम बीज का प्रयोग करना चाहिए। इसकी खेती में खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए निराई-गुड़ाई करनी चाहिए या खरपतवारनाशक का प्रयोग करना चाहिए बुवाई के बाद मक्का की एचक्यूपीएम 5 वैरायटी की फसल करीब 90 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी उपज
अगर आप मक्का की एचक्यूपीएम 5 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई के साथ अधिक उपज देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में मक्का की एचक्यूपीएम 5 वैरायटी की खेती करने से करीब 71.2 क्विंटल तक पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है ये मक्का की एक उच्च उपज वाली किस्म है। मक्का की एचक्यूपीएम 5 वैरायटी की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।