नए जीएसटी स्लैब: केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। त्योहारों से पहले ही सरकार ने आम लोगों के लिए जीएसटी दरों में कटौती की थी। सरकार ने 12 फीसदी और 28 फीसदी के स्लैब को खत्म कर दिया है। अब सरकार ने सिर्फ 5 फीसदी और 18 फीसदी के जीएसटी स्लैब कर दिए हैं। जीएसटी में कटौती का सबसे ज्यादा फायदा ऑटो सेक्टर को होगा। सरकार ने छोटी कारों और बाइक पर लगने वाले 28 फीसदी जीएसटी को घटाकर 18 फीसदी कर दिया है। इसके बाद 350 सीसी तक की क्षमता वाली गाड़ियां और बाइक सस्ती हो जाएंगी। नया जीएसटी स्लैब 22 सितंबर से लागू होगा।

350 सीसी बाइक पर मिलेगी छूट
जानकारी के लिए बता दें कि 350 सीसी में कई बाइक और स्कूटर उपलब्ध हैं। इसमें हीरो स्प्लेंडर बाइक और होंडा एक्टिवा स्कूटर दोनों शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि जीएसटी में कमी के कारण लोकप्रिय बाइक हीरो स्प्लेंडर और लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिव कितने सस्ते हो जाएँगे।
जीएसटी में कटौती के बाद हीरो स्प्लेंडर कितनी सस्ती हो जाएगी?
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल स्प्लेंडर की कीमत करीब 79426 रुपये है, ऐसे में 18 प्रतिशत जीएसटी के बाद इस बाइक की कीमत में 7,943 रुपये की छूट मिलेगी। इसके बाद हीरो स्प्लेंडर की कीमत 71,483 रुपये हो जाएगी।

जीएसटी में कटौती के बाद होंडा एक्टिवा कितनी सस्ती हो जाएगी?
जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में होंडा एक्टिवा की कीमत लगभग 81,045 रुपये है। ऐसे में अगर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है, तो इस बाइक पर 8,105 रुपये की छूट मिलेगी। जिसके बाद होंडा एक्टिवा की कीमत 72,940 रुपये हो जाएगी।
गणना के अनुसार, जीएसटी में इस कटौती का असर पूरी तरह से 98 प्रतिशत दोपहिया वाहनों पर पड़ेगा। दरअसल, 98 प्रतिशत दोपहिया वाहनों में 350 सीसी इंजन होता है। ऐसे में ज़्यादातर दोपहिया वाहनों की कीमतें कम होंगी।