देश में हर साल लाखों पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना पड़ता है ! फिर भी कुछ पेंशनभोगी इसे समय पर नहीं जमा कर पाते हैं ! जिसकी वजह से उनकी पेंशन रोक दी जाती है ! आप सभी को बता दें कि साल में इसे एक बार जरूर जमा करना पड़ता है !
ऐसे में केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों की सहूलियत की डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट स्कीम की शुरुआत की है ! जिससे घर बैठे पेंशनभोगियों को फिजिकल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने में आने वाले समस्या से छुटकारा मिल सके ! जीवन प्रमाण सीनियर सीटिजन पेंशनर्स के लिए एक बायोमेट्रिक रूप से सक्षम डिजिटल सेवा है !
केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संस्था के पेंशनभोगी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं ! तो आइये जानतें हैं कि किस प्रकार आप घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकतें हैं ! आइयें जानें….
Pensioners Life Certificate – स्मार्टफोन से बनाएं डिजिटल लाइफ सर्किटफिकेट
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए पेंशनभोगियों को बायोमैट्रिक डिवाइस की आवश्यकता नहीं है ! इसे किसी भी स्मार्टफोन के इस्तेमाल से फेस ऐप के जरिए बनाया जा सकता है ! इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके घर पर ही उपयोग किया जा सकता है ! ध्यान रहे, इसका उपयोग करने के लिए आधार फेस आरडी सेवा की आवश्यकता होगी !
Pensioners – आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत
- पेंशनभोगी के पास आधार नंबर होना चाहिए !
- पेंशन वितरण एजेंसी के पास आधार संख्या का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो जाना चाहिए !
- पेंशनर्स के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए !
- पीपीओ/ईपीपीओ नंबर और पेंशन अकाउंट नंबर होना चाहिए !
बिना बायोमैट्रिक के ही बन जाएगा जीवन प्रमाण पत्र
आपको बता दें कि दोनों एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने पर ऑपरेटर को वेरिफिकेशन करना पड़ेगा ! ऑपरेटर का एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद एक ऑपरेटर कई पेंशनभोगियों की जीवन प्रमाण पत्र बना सकता है !
Life Certificate – जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख
आप सभी को बता दें कि सभी पेंशनभोगियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है ! जिसे 1 नवंबर 2024 से जमा किया जा सकता है ! वहीं, 80 साल से अधिक उम्र के पेंशनर्स के लिए 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने की अनुमति दी जाती है ! ताकि वे आसानी से इसे जमा कर सकें और निर्बाध्य रूप से पेंशन का लाभ उठा सकें ! हालांकि इस आखिरी तारीख को कई बार आगे भी बढ़ा दिया जाता है !