Bangalore stampede case RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 18 साल के इंतजार को भले ही खत्म कर दिया हो। लेकिन अब ये टीम मुश्किल में फंसती जा रही है। आईपीएल का खिताब लंबे इंतजार के बाद जीतने पर अगले ही दिन सेलिब्रेशन का फैसला करना अब उनके गले की फांस बनता जा रहा है। क्योंकि इसी सेलिब्रेशन की वजह से 11 फैंस की मृत्यु हो गई।
बेंगलुरू भगदड़ मामले में RCB अधिकारियों पर बड़ा एक्शन
बेंगलुरू में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम के सेलिब्रेशन इवेंट में भाग लेने के लिए आए फैंस में भगदड़ मच गई और इस बड़े हादसे में 11 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया। अब इस मामले को लेकर कर्नाटक सरकार एक्शन मोड में आई और इस हादसे को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी पर एक्शन लेने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
कर्नाटक सरकार ने RCB के 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार अब पूरी तरह से कार्रवायी करने के मूड में नजर आ रही है और उन्होंने इस मामले को लेकर पहले तो कर्नाटक पुलिस के कमिश्नर के साथ ही कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है तो वहीं अब आरसीबी फ्रेंचाइजी पर बड़ा एक्शन लेते हुए फ्रेंचाइजी के मार्केंटिंग ऑफिसर सहित 4 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के मार्केटिंग चीफ निखिल सोसाले के साथ ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के 3 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
बेंगलुरू भगदड़ में 11 लोगों को गंवानी पड़ी थी अपनी जान
रिपोर्ट्स की माने तो आरसीबी के मार्केटिंग चीफ निखिल सोसाले गिरफ्तारी के समय बेंगलुरू से मुंबई के लिए एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे। लेकिन कर्नाटक पुलिस ने एक्शन ले लिया है। आरसीबी की फ्रेंचाइजी का अपनी टीम की जीत के बाद सेलिब्रेशन का जो इवेंट आयोजन किया वो अब उनके लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। क्योंकि यहां पर उन्होंने बिना किसी जानकारी के ही 35 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में इवेंट आयोजन कराने का फैसला किया और इसे देखने के लिए स्टेडियम की तरफ 3 लाख फैंस शामिल होने के लिए पहुंच रहे थे। इसी वजह से ये एक दर्दनाक हादसा हो गया।
