बैंक FD से भी अधिक ब्याज देती हैं पोस्ट ऑफिस यह स्कीम, जानिए ब्याज दर : वर्तमान समय में बहुत से लोग अपने पैसों को कहीं ना कहीं निवेश जरूर करते हैं ! लेकिन जब निवेश की बात आती है ! तो अधिकतर लोग स्मॉल सेविंग स्कीम या डाकघर बचत योजनाओं में निवेश करते हैं ! क्योंकि इन्हीं योजनाओं में बैंक और फिक्स डिपाजिट से अधिक ब्याज दिया जाता है ! यह बचती योजनाएं सरकार के द्वारा संचालित की जाती है !
इसलिए यहां पर निवेश का पूरा पैसा गारंटी के साथ मिलता है ! और सरकार के द्वारा हर 3 महीने में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर को बदली जाती है ! आज के इस आर्टिकल हम आपको कुछ ऐसी स्मॉल सेविंग स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं ! जहां पर आपको फिक्स डिपाजिट से भी अधिक लाभ मिलता है !
Post Office Senior Citizen Savings Scheme
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति खाता खुलवाकर निवेश करना शुरू कर सकते हैं ! वर्तमान समय में इस योजना में 8.2% के सालाना ब्याज दिया जा रहा है ! Senior Citizen Saving Scheme में ₹1000 से निवेश शुरू कर सकते हैं !
और इस योजना में अधिकतम 30 लाख रुपए का निवेश होता है ! इसी के साथ ही योजना में 80सी के तहत अध्यक्ष छूट भी मिलती हैं ! है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहकों को नियमित आय का लाभ मिलता है !
India Post Kisan Vikas Patra Scheme
किसान विकास पत्र स्कीम में गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है ! और इस स्कीम में टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है ! किसान विकास पत्र स्कीम में वर्तमान में 7.5% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिल रहा है ! Kisan Vikas Patra Scheme में निवेश करने वाले ग्राहकों को 115 महीने में पैसा दुगना होकर मिलता है !
Post Office Monthly Income Scheme
पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम में हर महीने ग्राहकों को एक फिक्स इनकम प्राप्त होती है ! इस योजना में ग्राहक ₹1500 से लेकर 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं ! और जॉइंट खाते की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए तय की गई है ! इस Post Office Monthly Income Scheme टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है ! पोस्ट ऑफिस नाशिक आया योजना में 7.4% सालाना ब्याज दर दे रही है ! इस योजना में आपको ब्याज का पैसा हर महीने मिल जाता है !
India Post National Savings Certificate
यह भी पोस्ट ऑफिस की सबसे शानदार योजना है ! इस मैं आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है ! चक्रवृद्धि ब्याज दर साथ 7.7 मिलता है ! राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र ₹1000 से निवेश शुरू किया जा सकता है ! और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है ! National Savings Certificate योजना के तहत आप कितने भी खाते खोल सकते हैं ! उन सभी पर टैक्स छूट मिलता है !
Post Office Mahila Samman Savings Certificate
पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान बचत पत्र महिलाओं के लिए शुरू की गई एक शानदार स्कीम है ! इस योजना के तहत कोई भी टैक्स लाभ नहीं मिलता है ! आय के अनुसार ही इनकम टैक्स काटा जाता है ! Post Office Mahila Samman Savings Certificate Scheme के तहत 7.5% सालाना ब्याज दर दिया जा रहा है ! और इस योजना में तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है !
