भारतीय टीम (TEAM INDIA) अभी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में अभी व्यस्त है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ गयी है. भारतीय टीम एक अनोखी टूर्नामेंट का हिस्सा होगी. हाँग-कॉंग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम हिस्सा लेने वाली है. इस का ऐलान खुद टूर्नामेंट आयोजक ने कर दिए है. बता दें, इसमें 10 ओवर का मैच होगा जिसमे 5-5 ओवर दोनों टीमों को मिलेगा. हर टीम में केवल 6 खिलाड़ी होंगे. आइये जानते है इस दिलचस्प टूर्नामेंट के बारे में.
TEAM INDIA खेलेगी यह टूर्नामेंट, इस तारीख से होगा आगाज
हाँग-कॉंग सिक्सेस टूर्नामेंट का आगाज 1 नवम्बर से होगा जो 3 नवम्बर तक चलेगा. आयोजको ने यह ऐलान कर दिया है कि टीम इंडिया (TEAM INDIA) भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 12 टीम हिस्सा लेने वाली है. और उनमे से एक टीम इंडिया भी है. हाँग-कॉंग के टिन क्वांग रोड क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है. हालाँकि अभी तक यह जानकारी नहीं दी गयी है वह 6 खिलाड़ी कौन होगा जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा.
ऐसा होंगे टूर्नामेंट के नियम
टूर्नामेंट के नियम बहुत दिलचस्प होगा. इस नियम टूर्नामेंट के नियम अनुसार टीम में 6 खिलाड़ी होंगे जिसमे विकेटकीपर को छोड़ कर सभी 5 खिलाड़ी गेंदबाजी करेंगे. दोनों टीम को 5-5 ओवर मिलेंगे. जिस टीम के 5 खिलाड़ी आउट हो जाते है 5 ओवर के अन्दर आखिरी खिलाड़ी छठवां नंबर का खिलाड़ी अकेले बल्लेबाजी करेगा. बता दें, यह टूर्नामेंट कोई नया नहीं है यह 1992 से चल रहा था. इसमें दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके है जिसमे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का भी नाम है. इसे फंड की कई की वजह से धीरे इसका क्रेज खत्म हुआ और 2017 में इसे बंद कर दिया गया है. अब एक बार फिर इसका नया रूप देखने को मिलेगा.