भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। हालांकि अब तक की सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। हालांकि लॉर्ड्स के मैदान में भारतीय टीम ने जीते हार गई जिसके बाद से ही टीम के कप्तान शुभमन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं लेकिन इस बीच टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए Nitish Kumar Reddy को कप्तान नियुक्त किया है।
Nitish Kumar Reddy हुए नए कप्तान नियुक्त
दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी Nitish Kumar Reddy समय इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। लेकिन इस बीच उन्हें आंध्र प्रीमियर लीग की टीम भीमावरम बुल्स टीम ने अपना कप्तान बनाया है। बता दे नीतीश अपनी शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अब वह भीमावरम बुल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालाकिं ये देखना दिलचस्प होगा की बतौर कप्तान नीतीश मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।
जानिए कब से शुरू होगी आंध्र प्रदेश प्रीमियर
बता दिया आंध्र प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 8 अगस्त से होगी। यह टूर्नामेंट लगभग दो हफ्ते तक चलेगा। इसका समापन 24 अगस्त 2025 को होगा और इस पूरे टूर्नामेंट के सभी मुकाबले विशाखापट्टनम के डॉक्टर बी एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस प्रीमियर लीग में कुल सात टीम में हिस्सा ले रही हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Nitish का प्रदर्शन
नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दो प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिला। हालांकि जहां पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से नीतीश बाहर रहे तो वही दूसरे मुकाबले में नीतीश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने दोनों ही पारियों में 1-1 रन बनाया जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ। लॉर्ड्स के मैदान में उन्होंने गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में 43 रन बनाएं और तीन विकेट लेने में कामयाब हुए।