Haunted Railway station: ट्रेन यात्राएं हमेशा से ही अपने में कुछ खास रोमांच लेकर आती हैं लेकिन कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे भी हैं जो अपनी अलौकिक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं. आज हम आपको उन स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे है जहां आपको दूसरी दुनिया का अहसास हो सकता है.
डोम्बिवली रेलवे स्टेशन
महाराष्ट्र के डोम्बिवली रेलवे स्टेशन (haunted Dombivali station) के बारे में कहा जाता है कि यहां रात के समय प्रेत-आत्माओं का वास होता है. शाम ढलते ही स्टेशन का माहौल एक डरावनी फिल्म के दृश्य की तरह हो जाता है.
बड़ोग रेलवे स्टेशन
हिमाचल प्रदेश में स्थित बड़ोग रेलवे स्टेशन (ghostly Barog station) अपने निर्माण के दौरान हुई कुछ दुर्घटनाओं के कारण चर्चा में रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस स्टेशन पर आज भी उन हादसों के शिकार लोगों की आत्माएं भटकती हैं.
बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन
पश्चिम बंगाल के बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन (haunted Begunkodor station) की बात करें तो, यहां हर रात एक रहस्यमयी महिला की आत्मा ट्रेनों का पीछा करने के लिए मशहूर है. इस स्टेशन पर रात बिताना किसी साहसिक कार्य से कम नहीं है.
नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश के नैनी जंक्शन (haunted Naini station) पर ब्रिटिश राज के दौरान कई सैनिकों की मृत्यु हुई थी. आज भी इस स्टेशन पर उनकी आत्माओं के होने की गवाही दी जाती है.
सोहागपुर रेलवे स्टेशन
मध्य प्रदेश के सोहागपुर रेलवे स्टेशन (creepy Sohagpur station) पर रात के समय चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी जाती हैं. यहां की रातें किसी भूतिया कहानी से कम नहीं होतीं.