3 नई माइक्रो SUVs
जैसे-जैसे भारत में ऑटोमोबाइल मार्किट बढ़ रहा है माइक्रो SUVs का क्रेज भी बढ़ते जा रहा है। ये छोटी गाड़ियां स्टाइल, आराम और सस्ती कीमत का अच्छा मिक्स देती हैं जो शहर में रहने वाले और पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को बहुत पसंद आ रही हैं। इस सेगमेंट में डिमांड भी काफी तेज़ी से बढ़ रही है। अब कुछ नए और इंटरेस्टिंग मॉडल लांच होने वाले हैं। यहाँ हम तीन आने वाली माइक्रो SUVs के बारे में बात करेंगे जो भारत में जल्दी ही लांच होने वाली है।
मारुती सुजुकी माइक्रो SUV
मारुती सुजुकी जो भारत की टॉप कार बनाने वाली कंपनी है जो की अपनी नई माइक्रो SUV को लांच करने वाली है जिसका नाम अभी Y43 है। यह SUV मशहूर Brezza से थोड़ी छोटी और अफोर्डेबल होगी और यह गाड़ी को ख़ास उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बजट-फ्रेंडली SUV चाहते हैं। इसके डिटेल अभी नहीं आये हैं लेकिन सुना है की यह SUV बोल्ड और एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ आएगी। इस गाड़ी में मस्कुलर बॉडी, स्मार्ट हेडलाइट और बड़े व्हील आर्च दिए गए होंगे जो इसे एक स्टाइलिश लुक देंगे। मारुती का यह नया डिज़ाइन यंग ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दिया गया है जो स्टाइलिश और प्रैक्टिकल गाड़ी लेना चाहते हैं।
हुंडई Exter EV
हुंडई अपनी पहली छोटी आल-इलेक्ट्रिक SUV हुंडई Exter EV लांच करने वाली है। यह नए तरह की गाड़ी भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ट्रेंड बदलने में मदद करेगी और शहर में रोज़ाना इस्तेमाल के लिए एक सस्ती और इको-फ्रेंडली विकल्प होगी। Exter EV में हुंडई का स्टाइलिश लुक देखने में मिलेगा और इसके साथ ही इस गाड़ी का छोटा साइज भीड़ भरी सिटी स्ट्रीट में आसान ड्राइविंग के लिए काफी बढ़िया है। शहर में कम्यूट करने वालों के लिए यह एक अच्छा और आकर्षित विकल्प बन सकती है।
टाटा Punch फेसलिफ्ट
टाटा Punch ने जब से लांच किया है तब से इसकी बहुत तारीफ हुई है क्यूंकि ये स्टाइल, प्रक्टिकलिटी और अफ्फोर्डेबिलिटी का अच्छा मिक्स है। आने वाले फेसलिफ्ट से ये मॉडल और बेहतर हो जायेगा क्यूंकि इसमें आपको बहुत सारे अपग्रेड देखने को मिल सकते है जो इसकी मार्किट में पोजीशन को मजबूत बनाएंगे। ये नया वर्शन टाटा की ‘इम्पैक्ट’ डिज़ाइन फलसफा पर आधारित होगा जिसमे की एक बोल्ड फ्रंट डिज़ाइन, अपडेटेड LED हेडलाइट, नया ग्रिल्ल और इम्प्रोवेड बम्पर दिए गए होंगे। ये सब इसे रोड पर एक एग्रेसिव और लोगो को आकर्षित करने वाले लुक देने में मदद करेंगे।