Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 फाइनल (Asia Cup 2025 Final) में कल भारतीय टीम (Team India) का सामना पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट से पाकिस्तान को शिकस्त देकर अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप 2025 की विजेता बन गई है. पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में शिकस्त खाने के बाद बेहद नाराज हैं.
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने भारत से मिली हार के बाद अपनी ही टीम पर गुस्सा निकाला है और अपनी टीम की गलतियां गिनाई है. सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
Salman Ali Agha ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने अपनी टीम पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि
“अभी ये निगलना बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और गेंदबाजी में मुझे लगता है कि हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन हां, अगर हम अच्छा प्रदर्शन कर पाते, तो कहानी कुछ और होती. मुझे लगता है कि हम स्ट्राइक सही से नहीं बदल पाए. मुझे लगता है, हमने कई बार बहुत ज्यादा विकेट गंवाए.”
सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने आगे अपने बयान में कहा कि
इसलिए मुझे लगता है कि यही वजह थी कि हम मनचाहा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन हां, हम अपनी बल्लेबाजी बहुत जल्द ही ठीक कर लेंगे। उन्होंने वाकई अच्छी गेंदबाजी की. हमें उन्हें श्रेय देना होगा. हमें एक टीम के तौर पर बहुत गर्व है और हमारे पास आगे देखने के लिए बहुत कुछ है. हम लगातार सुधार करते रहेंगे.
तिलक वर्मा ने पाकिस्तान को अकेले हराया
भारतीय टीम जब पाकिस्तान के सामने 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारत के 3 शुरुआती विकेट अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मात्र 20 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. भारतीय टीम के पारी की जिम्मेदारी अब मिडिल ऑर्डर पर था, जिसे टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजो ने बखूबी निभाया.
भारत के लिए मैच विनर तिलक वर्मा (Tilak Varma) रहे, तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रन बनाए. वहीं तिलक वर्मा का साथ दिया संजू सैमसन (Sanju Samson) और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने, संजू सैमसन ने इस दौरान 21 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली.
वहीं शिवम दुबे ने 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत पक्की कर दी, अंतिम ओवर में तिलक वर्मा ने पहली 3 गेंद पर पहले 2 फिर 6 और फिर 1 रन बनाया, वहीं भारत के लिए विजयी रन रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बल्ले से निकला उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगाया.