आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
राजू: मुझे शादी नहीं करनी, मुझे औरतों से डर लगता है.
पापा: कर ले बेटा, बाद में एक ही औरत से डर लगेगा
और बाकी सब अच्छी लगेंगी

पापाः बेटा, तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
बेटा: पापा 80% आए हैं
पापाः लेकिन मार्कशीट पर तो 40% लिखा है?
बेटा: बाकी के 40% आधार कार्ड लिंक होने पर
सीधे अकाउंट में आएंगे

दो औरतें बातें करती जा रही थीं…
पहली: पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए हैं
दूसरी: हां बहन, पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं

पप्पू बुरी तरह बीमार हो गया.
डॉक्टर से दवाई लेकर घर आया.
बीवी- क्या बताया डॉक्टर ने?
पप्पू- डॉक्टर ने बोला है कि सोते समय टेंशन साथ
लेकर मत सोया करो
बीवी- मतलब?
पप्पू- मतलब कमबख्त, रोज तुझे ही तो साथ
लेकर सोता हूं

पप्पू ऑमलेट बना रहा था.
उसने जैसे ही अंडा तोड़ा तो अंडा खाली निकला.
पप्पू हैरान होकर बोला..
पप्पू (हैरान होकर)- साला घोर कलयुग है, अब मुर्गियां भी एबॉर्शन
कराने लगी हैं.

संता- एक हाथी लाइन में खड़ा था. अचानक ही पीछे मुड़कर
उसने चींटी से कुछ कहा…बताओ क्या कहा होगा?
बंता- मुझे क्या पता
संता- मैडम प्लीज, पीछे से धक्का मत मारो

बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया.
बंता(बीवी से)- कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी- तो क्या हुआ जी?
बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए

एक सत्संग के दौरान संत प्रवचन करते हुए..
संत- जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही
होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी.
इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी…
संत- कहां जा रही हो ऐसे उठ कर?
बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो
सत्संग सुन कर क्या फायदा

पिता ने पुत्र से कहा- जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो
कभी झूठ नहीं बोलता था
पुत्र- कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया
तब आपकी उम्र क्या थी?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.