इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
एक औउरत अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी.
पति- ये क्या कर रही हो?
पत्नी- आज विश्वकर्मा पूजा है, शस्त्र पूजन कर रही हूं

भक्त की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए .
भक्त(भगवान से)- भारत से अमेरिका तक रोड बना दीजिये
भगवान- मुश्किल है! कुछ और मांगो
भक्त- बीवी दे दो बिना अफेयर वाली
भगवान- रोड सिंगल बनाऊं या डबल?

बस के गेट पर लटके हुए मुसाफिरों से कंडक्टर ने कहा…
कंडक्टर- भाइयों जो भी मुसाफिर बाहर लटक रहे हैं वह अंदर आ जाएं.
इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है.
लेकिन जब कोई भी अंदर नहीं हुआ तो कंडक्टर ने गुस्से में कहा…
कंडक्टर- तुम्हें तुम्हारी पत्नी की कसम अंदर हो जाओ..
इतना सुनते ही जो मुसाफिर अंदर बैठे थे वह भी बाहर आकर लटक गए

डॉक्टर ने लड़की से पूछा..
डॉक्टर- उल्टी होती है क्या?
औरत- आप बोलो तो हो जाती हूं
डॉक्टर बेहोश..

एक डॉक्टर और वकील दोनों एक ही लड़की को प्यार करते थे.
डॉक्टर रोज एक लाल गुलाब लड़की को देता था.
वकील भी रोज एक सेब लड़की को देता था.
लड़की कंफ्यूज हो गई और वकील से पूछा..
लड़की- प्यार में लाल गुलाब का मतलब तो समझ में आता है
लेकिन प्यार से सेब का क्या कनेक्शन है?
वकील- क्योंकि प्रतिदिन खाया हुआ एक सेब हमेशा के लिए
डॉक्टर से दूर रखता है

अपराधी- जज सहाब, मैं शराब पिया हुआ नही था
बल्कि पी रहा था…
जज- तो ऐसा करते हैं तुम्हारी सजा 1 महीने से घटाकर 30
दिन कर देते हैं!!

लड़की भगवान से प्रार्थना कर रही थी.
लड़की- भगवान जी, मुझे शादी नहीं करनी ना ही मुझे पति चाहिए,
मैं स्वतंत्र हूं…खुद कमाती हूं. घरवाले दबाव बना रहे हैं आप ही बताओें मैं क्या करूं?
भगवान- तुम मेरी सबसे खूबसूरत रचना हो. मानता हूं तुम भविष्य में बहुत
सी सफलताएं हासिल करेगी मगर मुमकिन है तुमसे भी कुछ गलतियां होंगी
उस समय तुम किसे दोष दोगी? इसीलिए पति की वैल्यू को समझ पगली.
लड़की- मैं तैयार हूं!!!

टीचर- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाए
तो तुम सबसे पहले क्या काम करोगे?
छात्र- ऐसी स्थिति में नंबर को पीछे से शुरू करते हुए 001 पर कॉल करूंगा
ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आए
टीचर बेहोश…
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		