हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला
Joke-1
जिन पति पत्नियों ने 21 दिन शांतिपूर्वक एक दूसरे को झेल लिया
समझो बस उन्हीं की जन्म कुंडली ही सही से मिली है
बाकी सब भ्रम है।
Joke-2

Joke-3
पत्नी (पति से): पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट..!!
मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ..
पति: (कोमेन्टरी के अंदाज़ में)
पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल!!
Joke-4
आज मेरे होने वाले
बेटा-बेटी मेरे सपनों में आए थे..
और बोल रहे थे कि..
पापा जी ट्राई करते रहो
मम्मी अपने ग्रुप में ही है…
जरूर मिलेगी।
Joke-5

Joke-6
दीवार पर लिखा था
“यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
पप्पू ने वहां सुसु किया और
फिर हंस कर बोला:
इसे कहते हैं दिमाग..
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!!
Joke-7
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।
Joke-8

Joke-9
सरकारी ऑफिस के कर्मचारी
इतनी स्लो टाइपिंग करते हैं कि
कई बार तो बटन भी चिल्ला देता है..
मैं यहाँ हूँ साले, पहली लाइन में दबा मेरे को!
Joke-10
पुलिस: तुम्हें पता कैसे चला कि
इनके घर पर कोई नहीं है!
चोर: फेसबुक पर पूरे परिवार के
15 फोटो डाले थे… और लिखा था
मस्ती With Full Family in Nainital.
Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

 
                                 
                              
		 
		 
		 
		