Kia EV6 Electric Car : भारतीय इलेक्ट्रीक कार मार्केट में किया ईवी6 कार (Kia EV6 Electric Car) की एंट्री हो चुकी है. जो एक वेरिएंट GT लाइन और दो सब वेरिएंट जीटी लाइन रियर-व्हील-ड्राइव और जीटी लाइन ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलती है. वहीं इसे 5-सीटर कार के रूप में पेश किया गया है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में और डिटेल से जानकारी नीचे साझा की गई है.
बैटरी और मोटर
Kia EV6 में 77.4kw की बैटरी जोड़ी गई है और इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 229Ps की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क करता है, इसके अलावा ये दो ड्राइवट्रेन ऑप्शंस ऑल-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव में आता है.
वहीं, इसका ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन का 325 पीएस की पावर और 605 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. रही बात रेंज की तो कंपनी द्वारा किए गए दावे के अनुसार ये कार सिंगल चार्ज में 528km दूरी तय करेगी.
देखें चार्जिंग सिस्टम
ये इलेक्ट्रिक कार 50kw DC फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है. जिसकी मदद से इसे 1 घंटे 13 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज और 0 से 100% तक चार्ज करने में 3 घंटे का समय लग जाता है.
Kia EV6 के खास फीचर्स
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार में 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए ड्यूल कर्व्ड 12.3-इंच डिस्ले, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स
वहीं इस कार में बैठने वाले पैसेंजर की सेफ्टी को देखते हुए इसमें 8 एयरबैग्स, एडीएएस सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
Kia EV6 Price
भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आई किया ईवी6 (Kia EV6 Electric Car) की कीमत 60.95 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 65.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. वहीं अलग अलग फाइनेंस कंपनियों फाइनेंस की सुविधा भी दिया जा रहा है.