महिलाओ के लिए बाइक से ज्यादा स्कूटर चलाना ज्यादा आसान होता है।महिलाओ के लिए स्कूटर सबसे ज्यादा आरमदायक होता है।अगर आप भी पत्नी को एक अच्छा स्कूटर गिफ्ट करने की सोच रहे है,लेकिन कन्फ्यूज है की कौन सा स्कूटर खरीदे।तो ऐसे में आपके लिए कुछ ऐसे स्कूटर की लिस्ट लेकर आए है जिनके फीचर्स,परफॉर्मेंस और माइलेज में बेस्ट है।तो आइए जानते है ऐसे स्कूटर के बारे में .
हौंडा एक्टिवा 125
इस लिस्ट में सबसे पहले 125cc स्कूटर एक्टिवा 125 स्कूटर है।इसकी कीमती 79,806 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है।एक्टिवा 125 में 124cc का बीएस 6 इंजन है जी 8.30 ps की पावर और 10.4 nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 5.3 लीटर की फ्यूल टेंक क्षमता के साथ आता है।इसमें आपको स्मार्ट की,साइलेंट स्टार्ट और डिजिटल मीटर भी मिलता है।एक्टिवा 125 में 55-60 kmpl की माइलेज मिल जाती है।
टीवीएस जुपिटर 125
टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर को प्रेक्टिकल फीचर्स के चलते लोग काफी पसंद कर रहे है।इसकी कीमत 86,405 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। जुपिटर में समाने एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कि मिलता है जिसे आप सीट पर बैठ ही खोल सकते है।इसके अलावा इसमें 33 लीटर का बड़ा अंदरसीट स्टोरेज स्पेस और सामने 2 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है।
यामाहा फैसिनो 125
यामाहा फ़ासीनो 125 अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश लुकिंग स्कूटर है।यह हाइब्रिड इंजन के साथ आता है।इसकी कीमत 79,600 एक्स शोरूम से शुरू होती है।फ़ासीनो 125 का 125 cc हाइब्रिड इंजन 8.2 ps की पावर और 10.3 nm का टॉर्क जनरेट करता है।अगर माइलेज की बात करे तो कंडीशन में यह स्कूटर 60 -65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकता है।