मानसून आ गया है और इसी के साथ आया है घूमने फिरने वालों के लिए बहार क्योंकि यही वह मौसम है जब हमारे आसपास की हरियाली अपने पीक पर होती है और नदी झील सब भर गए होते है। जहाँ जहाँ वॉटरफॉल है वहाँ का नजारा अलग ही देखने को मिलता है।
मानसून के दौरान हर वॉटरफॉल पूरी तरह से चालू हो जाता है और इन नजारों को देखने के लिए टूरिस्ट देश के अलग अलग जगहों की यात्रा करते है। ऐसे में अगर आप भी मानसून के दौरान कही घूमने की सोच रहे है तो आज हम आपको एक बहुत ही अनोखे जगह के बारे में बताने जा रहे है।
दरअसल यह एक बेहतरीन जगह है जो कि एक ट्रेक ही है लेकिन अन्य ट्रेक से यह बहुत ही अलग है। यहाँ के रास्ते और रास्तों के बीच मिलने वाले नज़ारे इसे अन्य जगहों से काफी अलग बनाता है। और खासतौर से यहाँ का एक अनोखा झरना इस जगह पर टूरिस्ट आमंत्रित करता है।
हम जिस जगह की बात कर रहे है उसका नाम है विसापुर का ट्रैक। यह एक मानसून ट्रैक है जो महाराष्ट्र के पुणे से लगभग 63 किलोमीटर और मुंबई से 98 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिमी घाट (Western Ghats) की पहाड़ियों के मध्य में स्थित है।
इस ट्रैक में पहाड़ो के ऊपर मराठा साम्राज्य(Maratha Empire) के द्वारा बनाये गये किले (Visapur Fort) तक जाना होता है। और ट्रेक के दौरान ही आपको ऐसे ऐसे नज़ारे देखने को मिलते है जो आपकी मेमोरी में सदा से लिए छप जाता है।
लगभग 4 घंटे का ट्रेक करके आप जब ऊपर किले पर पहुंचेंगे तो ऊपर से आपको अलग ही नजारा देखने को मिलेगा, यह एक प्राचीन किला है, जिसे 18वीं शताब्दी में बालाजी विश्वनाथ ने बनवाया था,जो मराठा साम्राज्य के सबसे पहले पेशवा थे। यह किला लोहागढ़-विसापुर दुर्ग गा हिस्सा है।
जुलाई से लेकर अक्टूबर तक यहाँ ट्रेकर्स का भरपूर आगमन होता है, वैसे तो वर्तमान में यह एक खंडहर अवस्था में मौजूद है, लेकिन प्राकृतिक सौंदर्यता से घिरे होने के कारण यह राज्य के खास पर्यटन स्थलों में गिना जाता है।