बांग्लादेश के खिलाफ बिगड़ते राजनीतिक रिश्तों का असर क्रिकेट के मैदान में भी देखने को मिला है, जिसके चलते Team india का बांग्लादेश दौर रद्द हो चुका है, जिसके चलते Team india का अगस्त विंडो अभी खाली है। हालांकि इस विंडो को भरने के लिए बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आपस में बातचीत कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच अगस्त के महीने में वनडे और T20 सीरीज भी खेली जा सकती है। जिसके लिए Team india श्रीलंका का दौरा करेगी। हालांकि इसकी जानकारी श्रीलंका के ऑफिशियल अधिकारी ने दी है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ कैसी होगी भारत की T20 टीम आई डालते हैं एक नजर।
श्रीलंका के खिलाफ “मिस्टर स्काई” के हाथों में होगी Team india की कप्तानी
क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में शानदार शॉट लगाने वाले सूर्यकुमार यादव को “मिस्टर स्काई” के नाम से भी जाना जाता है। Team india को श्रीलंका का दौरा करना है जिसके लिए टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।
दरअसल रोहित शर्मा के T20 फॉर्मेट में संन्यास लेने के बाद सूर्या को ही टीम का कप्तान नियुक्त किया था और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी चलते एक बार फिर से श्रीलंका के खिलाफ सूर्या ही टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर लटकी तलवार
दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच एक बार फिर से श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका देने की तैयारी कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के खेलने पर तलवार लटकी हुई है। हालांकि केएल राहुल मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा है और इस दौरान वह शानदार औसत के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में अगर बीसीसीआई के कोच राहुल को साइड कर युवा खिलाड़ियों को मौका देते हैं तो यह वाकई में काफी हैरानी भरा फैसला होने वाला है।
वही बात अगर अय्यर की करें तो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन देकर वही बटोरने वाले श्रेयस अय्यर पर भी तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। लेकिन विशेषज्ञों की माने तो अय्यर की हाल ही में लगी चोट की वजह से चयन के दौरान आने वाली फिटनेस समस्याओं के चलते उनकी टीम में वापसी थोड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है।
श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ टीम के हेड कोच T20 टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। यह मौका आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को देखते हुए दिया जा सकता है। अगर युवा खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टीम में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाते हैं। गंभीर इन्हीं खिलाड़ियों के साथ T20 वर्ल्ड कप के मैदान में उतारने के बारे में विचार करेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित T20 टीम
सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।