मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ों लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है ! जल्द ही लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है ! खबर है कि दशहरे से पहले अगली किस्त जारी की जाने वाली हैं ! इसके तहत फिर 1250 रूपये 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में भेजे जाएंगे !
संभावना है कि इस बार भी नवरात्रि दशहरे को देखते हुए अक्टूबर में 10 तारीख से पहले किस्त जारी की सकती है ! क्योकि सीएम अपने बयान में कई बार कह चुके है कि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के बैंक खाते में राशि जमा हो जाएगी !
और यदि छुट्टी अथवा अन्य किसी कारण से ऐसा संभव नहीं हुआ तो पहले जमा हो जाएगी ! इससे पहले सितंबर में 10 की बजाय किस्त 9 सितंबर जारी की गई थी ! हालांकि अगली किस्त को लेकर अभी कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है
Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana – लाखों लाड़ली बहनों को 450 रू में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ
राज्य शासन द्वारा लाखों लाड़ली बहनों को 450 रूपये में रसोई गैस का सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है ! योजनान्तर्गत जुलाई 2023 से मई 2024 तक 2 करोड़ 57 लाख 56 हजार गैस सिलेंडर के लिए 632 करोड़ 16 लाख रूपये का अनुदान लाड़ली बहनों के खाते में जमा कराया गया है !
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शनधारी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पंजीकृत बहनों को उनके द्वारा लिए गए गैस रिफिल को 450 रूपये में उपलब्ध कराने की योजना माह जुलाई 2023 से लागू की गई है !
MP Ladli Bahna Yojana – दशहरे से पहले करोड़ों लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे इतने रुपए
लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी ! इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था ! और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी ! इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था !
अब इस लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं ! इस लाड़ली बहना योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है !
Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana – कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं !
- वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें !
- दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें !
- कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा !
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें !
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी !