PM Modi Govt : नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है। सैलरी में 540 रुपए प्रति महीना की बढ़ोतरी हो गई है। बढ़ोतरी को लेकर फार्मूला भी सामने आ गया है। सैलरी बढ़ोतरी से देश के करोड़ों परिवारों को लाभ होगा। पीएम मोदी की ओर से सैलरी में बढ़ोतरी का यह बहुत बड़ा तोहफा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से इस बार लगातार दूसरी बार सैलरी में बढ़ोतरी की जा रही है। सैलरी बढ़ोतरी से देश व प्रदेशों के कर्मचारियों को लाभ होगा।
सैलरी बढ़ौतरी को लेकर गुणा गणित भी सामने आ गया है। सैलरी बढ़ोतरी का लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा। पेंशनर्स की पेंशन में ₹270 प्रति महीना का इजाफा होगा।
अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) की ओर से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी का लाभ सीधा-सीधा देश की अर्थव्यवस्था को भी होगा। देश की अर्थव्यवस्था को सैलरी में बढ़ोतरी का लाभ मिलने वाला है।
कर्मचारियों की जेब में पैसा आएगा तो करोड़ों कर्मचारी अपनी जरूरत के लिए बाजार में अधिक पैसा लगा सकेंगे। इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बढ़ोतरी को लेकर जरूरी आंकड़े आए सामने
देश के एक करोड़ 20 लाख कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी (Salary hike) को लेकर जरूरी आंकड़े सामने आ गए हैं। केंद्रीय मंत्रालय के श्रम ब्यूरो की ओर से ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े प्रस्तुत कर दिए गए हैं।
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर ही कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल तक के आए आंकड़ों के अनुसार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% के हिसाब से बढ़ौतरी की उम्मीद की जा रही है।
58% के पार चली गई महंगाई दर
देश में महंगाई दर (DA) 58% को पार कर गई है। महंगाई दर में बढ़ोतरी होने से महंगाई भत्ता भी 3% तक बढ़ सकता है। फिलहाल कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। 3% की बढ़ोतरी होने पर यह 58% प्रति महीना पहुंच जाएगा।
सैलरी में कब से होगा इजाफा
कर्मचारियों की सैलरी (DA hike) में जल्द ही इजाफा होने वाला है। सैलरी में इजाफे को लेकर जो सूचना आ रही है, इसकी घोषणा सितंबर में की जा सकती है। जबकि इसको प्रभावी 1 जुलाई 2025 से ही माना जाएगा। आठवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का यह अंतिम महंगाई भत्ते में संशोधन है। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार से कर्मचारियों को इस महंगाई भत्ते में ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद है।
सैलरी में कितना होगा इजाफा
कर्मचारियों की सैलरी (employees Salary Hike) में इजाफा महंगाई भत्ते और बेसिक सैलरी पर निर्भर करता है। कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। फिलहाल कर्मचारियों को 58% महंगाई भत्ता (DA Hike) दिया जा सकता है। ऐसे में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
देश में कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए प्रति महीना है। जिसमें 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने पर 540 रुपए प्रति महीना का इजाफा हो जाएगा।