मोबाइल नंबर आधार लिंक- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य है। राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है। गरीबों, खासकर दिहाड़ी मजदूरों के लिए अपना काम छोड़कर मोबाइल नंबर अपडेट कराना मुश्किल होता जा रहा है। डाक विभाग ने इस मामले में पहल की है। अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा घर बैठे उपलब्ध होगी। यूआईडीएआई सभी नोडल संस्थानों के कर्मचारियों को इस संबंध में प्रशिक्षित करेगा।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में पटना जीपीओ में इसकी शुरुआत की जाएगी। पटना जीपीओ के डाकिया के साथ कई डाककर्मी तैनात किए जाएँगे। सबसे पहले उन्हें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद डाकिया घर-घर जाकर यह सुविधा उपलब्ध कराएँगे।
दरअसल, आधार की प्रामाणिकता की जाँच के लिए ओटीपी नंबर के ज़रिए सत्यापन किया जाता है। इससे आधार का दुरुपयोग रुकता है। इसी वजह से आधार के साथ मोबाइल नंबर होना अनिवार्य कर दिया गया है। किसी भी सिम या वित्तीय काम के लिए ओटीपी सिर्फ़ आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही आता है।
इन दिनों बड़ी संख्या में लोग अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र पहुँच रहे हैं। उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। रोज़ कमाने-खाने वालों की मज़दूरी चली जाती है। इस वजह से लोग इस काम में खुलकर दिलचस्पी नहीं लेते। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए डाक विभाग को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे पटना में शुरू किया जा रहा है। इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारियों को ज़रूरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो घर-घर जाकर मोबाइल को आधार से अपडेट करेंगे।