Mohammad Nabi: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कल रात श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) का सामना अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan National Cricket Team) के साथ हुआ, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाने में सफल रही और श्रीलंका की टीम को 170 रनों का लक्ष्य दिया.
श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत मैच को 18.4 ओवर में 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की टीम ने जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की, लेकिन अब श्रीलंका की टीम के एक खिलाड़ी के लिए ये मैच खुशी से गम में बदल गया है.
खुशी से गम में बदला Dunith Wellalage के लिए श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कल रात ग्रुप बी का अंतिम लीग मुकाबला खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने श्रीलंका के युवा गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) के ओवर में 5 छक्के जड़ दिए. इस मैच के बाद दुनिथ वेल्लालागे के लिए एक बुरी खबर आई कि उनके पिता का निधन हो गया है.
दुनिथ वेल्लालागे ने इसके बाद भी मैच खेलना जारी रखा और मैच खत्म होने के बाद वो अपने घर के लिए लौटे. अब दुनिथ वेल्लालागे को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नही आया है कि क्या वो अब आगे इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए खेल पाएंगे या नही. वहीं दुनिथ वेल्लालागे को अंतिम ओवर में छक्का लगाने वाले मोहम्मद नबी ने भी उनके पिता को श्रध्दांजलि दी है.
Mohammad Nabi ने दुनिथ वेल्लालागे के पिता को दी श्रध्दांजलि
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच के बाद जब दोनों देशों की टीम वापस लौट रही थी, तो इस दौरान किसी पत्रकार ने मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को इस दुखद घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मोहम्मद नबी बेहद हैरान और भावुक हो गए. मोहम्मद नबी ने उस दौरान तो कुछ नहीं कहा लेकिन होटल पहुंचकर सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट जरुर किया.
मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने सोशल मीडिया पर दुनिथ वेल्लालागे के लिए पोस्ट करते हुए लिखा
“दुनिथ वेल्लालेगे और उनके परिवार के प्रति उनके प्यारे पिता के निधन पर हार्दिक संवेदना, भाई, हिम्मत रखो.”