UP DA Hike : दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार हर 6 महीने में महंगाई भत्ते को रिवाइज करती है। अब सितंबर का महीना चल रहा है और ऐसे में यूपी कर्मचारियों में जुलाई के डीए को लेकर इंतजार बढ़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जुलाई के डीए (DA Hike In July) में कर्मचारियों का जैकपॉट लगने वाला है, क्योंकि इस बार कर्मचारियों के डीए में जनवरी के डीए से ज्यादा की संभावना है।
यूपी के लाखों कर्मचारियों के लिए जुलाई के डीए संशोधन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। भले ही इसकी घोषणा सिंतबर या अक्टूबर में दिवाली के आस-पास होती है, लेकिन इसे जुलाई से लागू हुआ माना जाता है। अब जुलाई की डीए बढ़ौतरी से यूपी के कर्मियों, पेंशनर्स को काफी राहत मिलने वाली है। आइए खबर में जानते हैं कि जानकारी के मुताबिक जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (DA Hike In July) कितना बढ़ सकता है।
क्या कहते हैं जून तक के इंडेक्ट आंकड़े
जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी से लेकर जून 2025 तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों पर कर्मियों के महंगाई भत्ते में तकरीबन 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जून के आंकड़े सामने आ गई है, जिसके तहत यूपी कर्मचारियों डीए में सीधे-सीधे 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी के आसार है, जिससे यह 58 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।
कितना बढ़ सकता है डीए
अभी वर्तमान में कर्मचारियों को 55 प्रतिशत डीए (Dearness Allowance) मिल रहा है। कर्मियों को मिलने वाले डीए को AICPI इंडेक्स के नंबर्स तय करते हैं। इनसे ही यह तय होता है कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ौतरी होगी। जनवरी से लेकर जून 2025 में आए नंबर्स से यह तय होगा कि जुलाई 2025 में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। अब जून (AICPI Index in June) का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसके तहत कर्मचारियों के डीए में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल रही है।
3 प्रतिशत बढ़ौतरी तय
आंकड़ो के मुताबिक यूपी के कर्मचारियों के डीए (UP Employees DA Hike) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय है। जून के आंकड़ो के मुताबिक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58.08 प्रतिशत पर ही बना रहेगा। अगर इन आंकड़ो में उतार-चढ़ाव आता है तो भी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी तो तय ही है। मई तक महंगाई भत्ता 57 प्रतिशत के पार निकल चुका है और जून महीने के नंबर से यह 58 के स्तर को छू लेगा। जानकारी के अनुसार सरकार महंगाई भत्ते का ऐलान अक्टूबर में करती है।
क्या कहते हैं जनवरी से मई तक AICPI इंडेक्स के आंकड़े
महीना AICPI इंडेक्स DA
- जनवरी 2025 के आंकड़े 143.2 56.39
- फरवरी 2025 के आंकड़े 142.8 56.72
- मार्च 2025 के आंकड़े 143 57.09
- अप्रैल 2025 के आंकड़े 143.5 57.47
- मई 2025 के आंकड़े 144 57.85
- जून 2025 के आंकड़े 145.0 58.18
सैलरी पर पड़ेगा ये असर
डीए में बढ़ौतरी का असर यूपी के कर्मचारियों की सैलरी (UP Employees Salary Hike) पर भी पड़ता है। अभी फिलहाल में अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी 30 हजार रुपये मासिक है तो 55 फीसदी डीए के मुताबिक उसको 16 हजार 500 रुपये मिलते हैं। ऐसे में अगर महंगाई भत्ता (DA Hike 2025) बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाता है तो उससे कर्मचारियों की सैलरी में तकरीबन 900 रुपये की बढ़ौतरी होगी। यानि देखा जाए तो उस कर्मचारी को हर महीने 17 हजार 400 रुपये मिलेंगे।