UP News :यूपी में राज्य की अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रदेश में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इन्हीं एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में गंगा एक्सप्रेसवे का नाम भी शामिल है। प्रदेश का ये नया एक्सप्रेसवे 12 जिलों से होकर गुजरेगा और इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) का लगभग काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इस एक्सप्रेसवे से वाहन धर्राटा भरते नजर आएंगे।
यूपी का एक ओर एक्सप्रेसवे अब बनकर तैयार होने के कगार पर है। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से सिर्फ तेज रफ्तार से सफर करना आसान नहीं होगा, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का भी इस एक्सप्रेसवे का पूरा ध्यान रखा गया है। सुत्रो के मुताबिक यूपी का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट (UP’s ambitious project) गंगा एक्सप्रेसवे अपने आखिरी चरण में हैं। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि इस एक्सप्रेसवे का काम कब तक पूरा हो सकता है।
कितनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण (Construction of Ganga Expressway) 36,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाने वाला है और यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा बनाया जाने वाला है और राज्य की कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से यूपी में एक्सप्रेस वे की एक और परियोजना पूरी हो जाएगी। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
होगा देश को दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे
बता दें कि देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Updates) है, ये एक्सप्रेसवे मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के बाद आता है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 12 जिलों के 518 गांवों से होकर किया जा रहा है। मेरठ से प्रयागराज तक की यात्रा अब सिर्फ कुछ ही घंटों में पूरी की जा सकेगी। एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलंदशहर (NH 334) पर बिजौली गांव से ये एक्सप्रेसवे शुरू होगा और प्रयागराज के जुदापुर दादू गांव (NH 19) तक ये एक्सप्रेसवे फैला होगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ये एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे (UP new Expressway) पर यात्रियों की सुविधाओं पर गौर करते हुए टोल प्लाजा, सर्विस रोड, स्ट्रीट लाइट्स, डिस्प्ले बोर्ड, हर एक किलोमीटर पर कैमरे और पेड़-पौधों की रोपाई जैसी सुविधाएं का ध्यान रखा गया हैं और ये सुविधाएं पूरी की जा चुकी है। यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर बड़े विमानों के उतरने की सुविधा भी होगी और गंगा व रामगंगा पर दो विशाल पुलों को बनाया जा रहा है। अभी शुरुआत में यह एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा, जिसे भविष्य में आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है।
कब तक पूरा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का काम
बारिश के चलते कुछ समय के लिए सर्विस लेन का काम रुका हुआ था, लेकिन अब बारिश बंद होने के बाद एक बार फिर से तेजी से निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। हाल ही में प्रयागराज के जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर सभी कार्यों को 2 नवंबर 2025 तक पूरा करने के आदेश दिए हैं। प्रोजेक्ट (UP New Project) पूरा होने के बाद यूपी के पास देश के शीर्ष 10 में से पांच एक्सप्रेसवे होंगे। जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।