दिवाली से ठीक पहले भजनलाल सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है ! प्रदेश राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में 3 प्रतिशत बढ़ाने के बाद अब एचआरए में बढ़ोतरी की है !
अच्छी बात ये है कि सरकार ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले इसके आदेश जारी किए है ! ऐसे में इस बार सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है ! यानी दिवाली पर सरकार ने कर्मचारियों को कई गिफ्ट दे दिए है !
कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने एक नवंबर को अवकाश की भी घोषणा की है ! वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब सरकारी कर्मचारियों को दिसम्बर से महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ ही मकान किराया भत्ता भी अधिक मिलेगा !
सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर मकान किराया भत्ता बड़े शहरों के लिए 18 से बढ़ाकर 20 एवं अन्य शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 9 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाएगा ! इसका लाभ दिसम्बर में मिलने वाले वेतन के साथ दिया जाएगा !
Dearness Allowance – पहले बोनस, फिर डीए और अब एचआरए
आप सभी को बता दें कि राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों ही कर्मचारियों के लिए दीपावली बोनस देने की घोषणा की ! इसके बाद दीपावली से पहले कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की गई ! नवम्बर माह से बढ़े हुए डीए की राशि मिलेगी ! वहीं, दिवाली से एक दिन पहले सरकार ने कर्मचारियों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया !
सरकार ने कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता बड़े शहरों के लिए अब 20 प्रतिशत और छोटे शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10 प्रतिशत कर दिया है ! सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ दिसम्बर में मिलने वाली सैलरी के साथ दिया जाएगा !