नई दिल्ली। राजस्थान के जालौर से एक व्यापारी की उत्तर प्रदेश में हुई संदिग्ध मौत की खबर से सनसनी फैल गई है। इस युवक का शव लखनऊ के एक होटल में नग्न अवस्था में पाया गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के एक होटल के कमरे में कारोबारी नीलेश भंडारी का शव नग्न अवस्था में पाया गया था।
पुलिस ने बताया कि नीलेश भंडारी नाम का यह व्यापारी दो दिन पहले एक महिला के साथ होटल में ठहरने के लिए आया था। लेकिन सोमवार के दिए उसका शव बाथरूम से बरामद किया गया था, जबकि उसके साथ आई महिला लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (लखनऊ पूर्व) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान राजस्थान के जालौर जिले के 44 वर्षीय निवासी नीलेश भंडारी के रूप में हुई है। सिंह ने कहा, “भंडारी शादीशुदा था और उसका परिवार जालौर में रहता है।
लखनऊ पुलिस के अनुसार बिजनेसमैन निलेश भंडारी अपने व्यापार के सिलसिले में लखनऊ आया था और वही की एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा जैन के साथ समय बीताने के लिए ठहरा था। पहले ये दोनों बाहर गए। इसके बाद जब वो कमरे में आया तो बाथरूम में नहाने चला गया। इस बीच अचानक बाथरूम में फिसल जाने से वह अचेत होकर गिर गया।
अचानक बेहोशी की हालत में निलेश को देख उसकी गर्लफ्रेंड ने शोर मचाकर होटल के स्टाफ को बुलाया और उनकी मदद से अस्पताल पहुंचाया।
पत्नी का आधार कार्ड यूज करती थी गर्लफ्रेंड
बताया जा रहा है कि मृतक निलेश की मौत की जांच के दौरान डिंपल नाम का आधार कार्ड मिला था।जिसका यूज मृतक की गर्लफ्रैंड करती थी। और होटल में भी गर्लफ्रैंड की एंट्री अपनी पत्नी डिंपल के आधार कार्ड से कराई थी।