उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलसेवाएं आंशिक रद्द-रीशड्यूल और रेगुलेट रहेंगी.
Rajasthan Train Cancelled: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहने वाली है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलसेवाएं आंशिक रद्द-रीशड्यूल और रेगुलेट रहेंगी.
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 12468, जयपुर – जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 को जयपुर से प्रस्थान है वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर – जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 12467, जैसलमेर – जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर – बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. Cancelled
रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 14661, बाड़मेर -जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 00:20 बजे के स्थान पर 06:00 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाडी संख्या 74840, बाड़मेर – भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय 03:30 बजे के स्थान पर 06:30 बजे प्रस्थान करेगी.
- गाडी संख्या 15013, जैसलमेर – काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर से अपने निर्धारित समय 02:40 बजे के स्थान पर 07:30 बजे प्रस्थान करेगी.
रेगूलेट रेलसेवाए (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी – बाडमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा बाड़मेर दिनांक 09.05.25 को 07:30 बजे तक पंहुचेगी.
- गाडी संख्या 14087, दिल्ली – जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 08.05.25 को दिल्ली से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा जैसलमेर दिनांक 09.05.25 को 07:00 बजे तक पंहुचेगी. Rajasthan Train Cancelled
- गाडी संख्या 15014, काठगोदाम – जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 07.05.25 को काठगोदाम से प्रस्थान है, मार्ग मे रेगुलेट रहेगी और यह रेलसेवा जैसलमेर दिनांक 09.05.25 को 06:30 बजे तक पंहुचेगी.
ये ट्रेनें रहेगी आज रद्द
- गाडी संख्या 14895, भगत की कोठी – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी. Rajasthan Train Cancelled
- गाडी संख्या 14896, बाड़मेर – भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 04880, मुनाबाव – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 54881, बाड़मेर – मुनाबाव रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी.