प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश लेने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे के बाद शिक्षा विभाग लगातार एक्शन में दिखाई दे रहा है . स्कूल हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आने पर दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को रविवार को सस्पेंड कर दिया गया है.
रविवार को सरकार ने झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अगले आदेश तक अवकाश लेने पर रोक रहेगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की तरफ जारी आदेश में साफ कहा गया कि बिना पूर्व अनुमति के अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय न छोड़ें.Rajasthan News
शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश लेने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व कार्मिकों की सुरक्षा और विद्यालय भवन के सुरक्षा सर्वेक्षण किए जाने को अगले आदेश तक सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश लेने पर रोक लगाई जाती है.Rajasthan News

उधर रविवार को ही शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रदेशभर के विद्यालयों के एक-एक कक्ष की भौतिक रिपोर्ट तलब की है और सभी पीईईओ को यह रिपोर्ट 30 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विभाग ने जर्जर भवनों की निगरानी के लिए जीआईएस टैगिंग आधारित ऐप बनाने के निर्देश दिए गए हैं.Rajasthan News
