टी20 विश्वकप 2024 (T20 World cup 2024) में देश दुनिया की हर टीमें अपनी मजबूत त्तैयारी में लगी हुई है. कोई देश दूसरे देश के साथ टी20 सीरीज खेल रहा है. तो वही भारतीय टीम (team india) की कहानी कुछ अलग है. 2 महीने आईपीएल खेलने के बाद अब सर पर टी20 विश्वकप आ चुका है. इसके बावजूद टीम के खिलाड़ी कही और ही व्यस्त नजर आ रहे है. 25 तारीख की शनिवार रात कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा अपने अधूरे टीम के साथ न्यूयॉर्क निकल चुके है. 2011 से सूखा पड़े आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार इस साल खत्म करने के लिए टीम तैयारियां जोरो पर है लेकिन अभी कुछ खिलाड़ी टीम के कैम्प से नहीं जुड़े है.
संजू सैमसन, विराट कोहली, हार्दिक नहीं हुए रवाना
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली , हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), संजू सैमसन(Sanju Samson) भारतीय टीम के साथ अभी तक रवाना नहीं हुए है. ऐसे में टी20 विश्वकप के लिए ये खिलाड़ी सजग नहीं दिख रहे है. आईपीएल में इन हार्दिक पांड्या की टीम सबसे पहले बाहर हो चुकी है वही विराट कोहली की RCB भी टॉप 4 में ही जा पायी उसके बाद राजस्थान भी बाहर हो चुकी है. अब टी20 विश्वकप के बीच हार्दिक पांड्या का पत्नी नतासा के बीच तालाक की खबरे चल रही है. इन सबका असर टी20 विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट पर न पड़े. इसके लिए BCCI सख्त कदम उठाने चाहिए.
इस तारीख को जुड़ सकते है ये खिलाड़ी
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि विराट कोहली अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले छोटे ब्रेक पर हैं. संजू को कुछ व्यक्तिगत काम यूएई में समाप्त करना है, इसलिए वह देर से टीम इंडिया से जुड़ेंगे, जबकि हार्दिक पंड्या भी बाद में जाएंगे. टीम इंडिया का दूसरा बैच 27 मई को रवाना होगा और ये सभी खिलाड़ी 31 मई को टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. जबकि एक जून को भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच खेला जाना है और पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में होने वाले मुकाबले से भारत अपने अभियान का आगाज करेगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.