IPL 2025 : से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान का नाम फाइनल, पंत के लिए आई बुरी खबर, 4 खिलाड़ी में इस दिग्गज नाम फाइनलइंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. कई बाड़े खिलाड़ी ने अपने टीम को छोड़ दिया. और नीलामी में शामिल हो गए. ऐसे ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया. लखनऊ ने नीलामी में ऋषभ पंत पर मुंह मांगी रकम बोल कर नीलामी में खरीद लिया. LSG ने पंत से पहले निकोलस पूरन को 21 करोड़ में रिटेन कर लिए जिसके बाद इस खिलाड़ी के भी कप्तान बनने की खबर तेज हो गयी. लेकिन अब टीम का अगला कप्तान कौन होगा इस पर बड़ा बयान आ चुका है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान का नाम फाइनल
LSG के कप्तान केएल राहुल के बाद अब टीम के पास कप्तानी के लिए सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत है इनका आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बोली लगाकर LSG ने शामिल किया. लेकिन अब पंत को टीम कप्तान के नाम पर बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल लखनऊ टीम एक मालिक संजीव गोएंका ने हाल ही में अपनी टीम के लिए एक बयान में कहा कि,
“लोग आसानी से हैरान हो जाते हैं. यह तय हो चुका है. लेकिन हम अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा करेंगे. हमारी टीम में चार लीडर हैं – ऋषभ पंत, पूरन, मार्करम और मिशेल मार्श. इसलिए, यह बुद्धि, विचार और रणनीति का एक बहुत मजबूत नेतृत्व पूल बन जाता है. वे सभी ऐसे लोग हैं जो जीतने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ सकते हैं. ऋषभ में वह भूख और जुनून है कि वह जीतना चाहता है और कुछ करना चाहता है.”
4 खिलाड़ी में यह दिग्गज बन सकता है कप्तान
लखनऊ टीम के मालिक गोएंका ने यह साफ़ कर दिया है उनके टीम 4 खिलाड़ी कप्तानी पद के हकदार है. यह 4 खिलाड़ी एक दूसरे से का नहीं है लेकिन अंत में LSG के कप्तान पंत ही बन सकते है. गोएंका ने यह साफ़ कर दिया है . पंत की तारीफ़ और उनकी जीत की भूख पर बड़ा बयान दिया है. ऐसे में यह संकेत भी है पंत को आख़िरकार जिम्मेदारी मिल सकती है.