Rechargeable Bulbs : मार्केट में कई ऐसी बल्ब मौजूद रहते हैं जिन्हें लाइट कटने के बाद भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लाईट कटने के बाद चारों तरफ अंधेरा ना हो इसके लिए जरूरी है कि यहां पर आप इस्तेमाल करें। इन बल्ब को Rechargeable बल्ब कहते हैं।
HAVELLS 8.5w LED इमरजेंसी बल्ब 4 घंटे की बैटरी बैक अप देता है। इसके अलावा यह ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन भी प्रदान करता है। इसे रिचार्जेबल लिथियम बैटरी से बनाया गया है। बैटरी को फुल चार्ज होने के लिए 8 से 10 घंटे का समय लगता है। आपातकालीन स्थिति के लिए भी यह बल्ब काफी मददगार साबित होता है। इसकी M.R.P.: ₹599 है लेकिन इसपर 62% की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹229 रह जाती है।
Crompton 20 W स्टैंडर्ड B22 LED बल्ब को 5 में से 4.2 स्टार की रेटिंग दी गई है। इसमें एलईडी B22 बल्ब बेस दिया गया है। यह 20 W बिजली की खपत करता है। इसकी M.R.P.: ₹435 है और इसपर 63% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹161 रह जाती है। ₹56 की ईएमआई पर इसे खरीद सकते हैं।