Rishabh Pant: भारतीय टीम (Team India) और इंग्लैंड के बीच लीड्स में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिल रही है, तो वहीं टीम इंडिया की खराब फील्डिंग मैनेजमेंट को परेशान कर रही है। इस मुकाबले के तीसरे दिन के पहले ही सेशन में एक बड़ा बवाल देखने को मिला।
दरअसल मैच के तीसरे दिन गेंद को लेकर भारतीय टीम (Team India) और अंपायरों के बीच तनाव देखने को मिला। इस दौरान भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गेंद की स्थिति से बिल्कुल खुश नजर नहीं आएं और अंपायर से इसे बदलने की मांग की, लेकिन अंपायरों ने उनकी मांग को ठुकरा दिया।
लीड्स टेस्ट मैच में गेंद को लेकर बवाल
तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड (England Cricket Team) की पारी के दौरान भारतीय टीम ने गेंद की हालत को लेकर अंपायरों के पास सवाल उठाए। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के मुताबिक गेंद का आकार खराब हो गया था। 61 वें ओवर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गेंद को अंपायर के पास ले जाकर इसकी जांच की मांग की।
अंपायर ने गेंद को गेज से जांचा और गेंद आसानी से गेज से गुजर गई, जिसका मतलब था कि गेंद नियमों के अनुसार ठीक थी। लेकिन पंत इस फैसले से संतुष्ट नहीं दिखे और गुस्से में गेंद को जमीन पर पटक दिया। जिससे मैदान पर हल्का तनाव पैदा कर दिया।
Rishabh Pant ने गेंद बदलने को लेकर दिखाई नाराजगीः
ये विवाद यहीं पर समाप्त नहीं हुआ, 63 वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी गेंद की स्थिति को लेकर सवाल उठाए और अंपायर से गेंद को बदलने की अपील की। अंपायर के द्वारा एक बार फिर से गेंद की जांच की गई। गेंद इस बार भी नियमों के मुताबिक सही पाई गई। जिसके चलते अंपायर ने गेंद को एक बार फिर से बदलने से इंकार कर दिया।
इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों में निराशा देखी गई। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इस दौरान अंपायर से बात करते हुए दिखाई दिए। लेकिन इसके बाद भी अंपायर ने फैसले को नहीं बदला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस तरह के रवैय्ये को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
75 वें ओवर में मिली दूसरी गेंद
कुछ ओवरों के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इस मांग को अंपायर के द्वारा मान लिया गया। गेंद को आखिरकार 75 वें ओवर में बदल दिया गया।
