वरिष्ठ नागरिक को एक साथ मिले कई लाभ, Ayushman Yojana से लेकर Pension में टैक्स छूट तक, ये खास सुविधाएं : बीते बुधवार को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की बड़ी सौगात दी हैं ! केंद्र ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल या इससे अधिक के सीनियर सिटिजंस को इसमें शामिल किया है ! और अब इस आयुवर्ग के बुजुर्गों को परिवार से अलग 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिल सकेगा !
वरिष्ठ नागरिक को एक साथ मिले कई लाभ, Ayushman Yojana से लेकर Pension में टैक्स छूट तक, ये खास सुविधाएं
लेकिन सिर्फ मुफ्त इलाज ही नहीं देश में बुजुर्गों को अलग-अलग स्कीम्स के तहत अन्य कई तरह की बड़ी सुविधाएं भी मिल रही हैं ! जिसमें पेंशन से लेकर निवेश पर ज्यादा ब्याज तक शामिल है ! तो चलिए जानतें हैं कि वरिष्ठ नागरिक को कौन कौन सी सुविधाए दी जा रही हैं ! आइये जानते हैं विस्तार से….
मेडिकल सुविधाएं
केंद्र सरकार की खास योजना आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम के तहत सरकार ने बड़ा बदलाव करते किया हैं ! इसमें 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को हेल्थ इंश्योरेंस कवर देने का ऐलान किया है ! चाहे वह किसी भी कैटेगरी से आते हों !
पहले से ही इस आयुष्मान भारत स्कीम में कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर दिया जाएगा ! इस फैसले से 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा !
आयुष्मान भारत स्कीम के तहत कई बड़ी बीमारियों को कवर किया जाता है ! इसमें कैंसर, हार्ट डिसीज और किडनी से जुड़ी बीमारी के अलावा Corona, मोतियाबिंद तक शामिल हैं ! लाभार्थी देशभर में 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं !
रेगुलर इनकम की गारंटी
बुढ़ापे में आर्थिक समस्या न हो और नियमित आय के साथ बुढ़ापा मौज में कटे ! इसके लिए सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस के जरिए तमाम स्कीम्स संचालित कर रही है ! इसमें एक खास योजना है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग स्कीम के नाम से जानी जाति हैं ! जिसमें निवेश पर शानदार 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है !
1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है ! पोस्ट ऑफिस SCSS स्कीम में महज 1000 रुपये निवेश शुरू किया जा सकता है ! और अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं ! अगर कोई व्यक्ति इस अधिकतम लिमिट मतलब की 30 लाख रुपये का निवेश करता है ! तो उसे 2.46 लाख रुपये का वार्षिक ब्याज मिलेगा !
और इस ब्याज को महीने के हिसाब से देखें तो करीब 20,000 रुपये मासिक इनकम पक्की हो जाएगी ! इसमें 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या पति/पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है ! इसके अलावा भी कई स्कीम्स में बुजुर्गों को विशेष लाभ दिया जा रहा है !
FD पर अतिरिक्त ब्याज
सरकारी और प्राइवेट बैंकों में एफडी सुरक्षित निवेश और शानदार रिटर्न के मद्देनजर खासी लोकप्रिय है ! तमाम बैंकों ने अपने यहां FD Rates में बीते कुछ समय में जोरदार इजाफा किया है ! और लगभग हर बैंक सीनियर सिटिजंस को अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहे हैं !
कुछ बैंकों का जिक्र करें तो DCB Bank वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 8.1 फीसदी दे रही हैं ! RBL Bank 8 फीसदी, IndusInd Bank 8 फीसदी, IDFC First Bank 7.75 फीसदी ! और ICICI Bank 7.5 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं ! अन्य कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को तगड़ा ब्याज मिल रहा है !
वृद्धावस्था पेंशन योजना
अगर बात करें खासतौर पर बुजुर्गों को आर्थिक मदद के लिए चलाई जा रही पेंशन स्कीम की ! तो देश में वृद्धावस्था पेंशन स्कीम संचालित हो रही है ! जिसका लाभ 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के कोई बुजुर्ग ले सकता है ! इस पेंशन स्कीम को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों के द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया जाता है !
ITR भरने से छूट
इनकम टैक्स विभान ने 75 साल के हो चुके ऐसे व्यक्ति, जिनकी आय सोर्स सिर्फ पेंशन है ! उन्हें आईटीआर भरने से छूट वाली कैटेगरी में रखा है ! नियमानुसार इनकी आय का स्रोत पेंशन और बैंक में जमा रखे गये पैसे से मिलने वाला ब्याज होना चाहिए !
इसके अलावा जिस बैंक में पेंशन आ रही है वो सरकार के द्वारा नोटिफाई होना जरूरी है ! फाइनेंस एक्ट-2021 के तहत आयकर अधिनियम, 1961 में एक नई धारा 194-पी को शामिल करते हुए ! 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो पेंशन पाते हैं ! और बैंक में जमा से जिन्हें ब्याज मिलता है उन्हें ITR दाखिल करने से छूट है !