Virat Kohli Appreciated Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली ने भी उनकी तारीफ की है।
Virat Kohli Appreciated Shubman Gill: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने शुभमन गिल को कमान सौंपी थी क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
युवा शुभमन गिल को कप्तानी मिली तो फैंस ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि इस सीरीज में खेले गए अभी तक के दो मुकाबलों में शुभमन गिल ने उन सभी सवालों का शानदार तरीके से जवाब दिए हैं और उनकी बल्लेबाज़ी ने सभी को प्रभावित किया है। उनके प्रदर्शन को देखकर विराट कोहली ने खुद उनकी सराहना की है।
विराट कोहली ने की गिल की सराहना
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली ने शुभमन गिल की प्रशंसा की है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा “शानदार खेला, स्टार बॉय। इतिहास को फिर से लिख रहे हो। अब यहां से सिर्फ आगे और ऊपर जाना है। तुम इस सबके हकदार हो।”
शुभमन गिल के लिए शानदार रहा यह मुकाबला
शुभमन गिल ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए इस मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी में उन्होंने 269 रनों की पारी खेली जिससे उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने भारतीय कप्तान के तौर पर एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाया।

वहीं दूसरी पारी में भी शुभमन गिल का बल्ला चला। उन्होंने 169 रन बनाए और इसके साथ ही वे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 250+ और 150+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए। इसी के साथ वे एक टेस्ट मुकाबले में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
भारतीय टीम जीत की ओर अग्रसर
भारतीय टीम का इस मुकाबले में प्रदर्शन शानदार रहा है। पहली पारी में टीम ने 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 407 रन बना पाई। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 427 रन बनाकर इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने इंग्लैंड के 3 विकेट चटका दिए हैं।