Air Purifier replacement : इन दिनों देश के कई शहरों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। एक ओर जहां ठंड बढ़ रही है वहीं, दूसरी ओर बढ़ते प्रदूषण की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही है। इस बीच हर कोई चाहता है कि वह साफ हवा में सांस लें। ऐसे में आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने आसपास की हवा की क्वालिटी सुधार सकते हैं।
देश के बाकी क्षेत्रों के जैसे ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी एक्यूआई लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में तो आज 3 दिसंबर को एक्यूआई 400 के आंकड़े को भी पार कर गया है। ऐसे में जिस हिसाब से प्रदुषण बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान स्थानिय प्रशासन की ओर से लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहने की सलाह दी जा रही है।
ऐसे में अगर आप घर पर ही रहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने रहने की जगह पर किस तरीके से हवा की क्वालिटी मेंटेन कर सकते हैं। अगर आप हवा का स्तर बढ़िया रखेंगे तो आप बीमारियों से बचाव रख सकते हैं।
प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनने और बेवजह बाहर न निकले की अपील की है। इस बीच अगर आप अपने घर के अंदर की हवा को स्वच्छ रखेंगे, तो आप कई बीमारियों से बच जाएंगे। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने घर की हवा को शुद्ध (Pure air plants) रख सकते हैं।
आज के दौर में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच कुछ पौधों को अपने घर या कमरे में रख कर आप अपने आस-पास की हवा को साफ रख सकते हैं। इन पौधों को आप अपनी बालकनी या छत पर भी लगा सकते है। ऐसे में हर रोज आपको प्रदूषण फ्री हवा मिलेगी।
एक ओर जहां ये पौधे हवा को शुद्ध बनाए रखने में मदद कर रहे हैं वहीं, दूसरी ओर यह पौधों आपके घर की सजावट को और ज्यादा बढ़िया बनाते हैं। यह पौधे हवा से हानिकारक तत्वों को हटाते हैं और ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाते हैं। वहीं, कुछ पौधे तो ऐसे हैं जो दिन-रात ऑक्सीजन देते हैं।
ऐसे में कहा जा सकता है कि बढ़ते प्रदूषण के बीच अपने आस-पास की हवा को साफ रखने के लिए आप इंडोर पौधों (indoor plants) का प्रयोग कर सकते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जिन्हें अगर आप घर में लगाते हैं तो आपको 24 घंटे शुद्ध ऑक्सीजन मिल सकती है।
आपके आसपास की हवा को शुद्ध करेंगे ये पांच पौधे
एरिका पाम (Areca Palm) पौधा
अगर आप शुद्ध हवा के साथ-साथ अपने घर में एक रॉरूल लुक देना चाहते हैं तो आप यह एरिका पाम पौधा अपने घर में जरूर लगाएं। यह आपके घर को रॉयल के साथ-साथ लग्जरी लुक भी देगा। एक ओर जहां यह पौधा हवा में नमी बनाए रखता है वहीं, दूसरी ओर यह काफी मात्रा में ऑक्सीजन भी देता है। वहीं, यह पौधा काफी आसानी से उग जाता है और इसे काफी मात्रा में फर्टिलाइजर की भी जरूरत नहीं होती। वहीं, इस पौधे को हल्की धूप में रखा जा सकता है।
रबड़ प्लांट (Rubber Fig)
रबड़ प्लांट हवा से जहरीली गैस को कम करता है। यह पौधा फॉर्मलाडेहाइड को सोखता है। वहीं, इसे घर में लगाने से 24 घंटे ऑक्सीजन मिलती है। यह पौधा दिखने में भी बेहद खूबसूरत है। इस पौधे का गहरा हरा रंग, बड़े व चमकीले पत्ते इसे और ज्यादा आकर्षित बनाते हैं। वहीं, इसे आप अपने बंद कमरे या ऑफिस में रख सकते हैं। इस पौधे का रखरखाव भी बेहद आसान है।
स्नेक प्लांट (Snake Plant)
यह पौधा आपको रात भर ऑक्सीजन देता है। यह पौधा स्नेक प्लांट रात के समय ये सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह रात में भी कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में कनवर्ट करता है। वहीं, इस पौधे की देखभाल आप बेहद आराम से कर सकते हैं। इस पौधे को ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है।
लकी बैंबू प्लांट (Lucky Bamboo)
यह एक इंडोर प्लांट है। लकी बैंबू को लगाना बेहद आसान है। वहीं, यह काफी अच्छी क्वांटिटी में ऑक्सीजन भी देता है। वहीं, इसी पानी या फिर मिट्टी में उगाया जा सकता है। वहीं, इस पौधे को धूप की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
क्रोटन प्लांट (Crotons)
क्रोटन प्लांट की पत्तियां हवा में मौजूद टॉक्सिन्स को सोखती हैं। वहीं, यह पौधा दिखने में बेहद सुंदर है। इस पौधे की रंग-बिरंगी खूबसूरत पत्तियां इसे और ज्यादा सुंदर बनाती हैं। यह आपके घर की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाता है। वहीं, अगर आप इसके रखरखाव की बात करें तो इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। हालांकि यह जरूरी है कि आप इसकी मिट्टी को हल्का नम रखें।
