भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बीते कुछ समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर भारत (Team India) वापस लौटी है। अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के मुकाबले खेलने हैं। जिसके लिए टीम लिए BCCI ने हाल ही में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इन 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) ने तैयारी भी शुरु कर दी है।
श्रीलंका के खिलाफ खेली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने 2-2 मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके चलते यह सीरीज ड्रा रही थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम पूरी तरह से जीतने का प्रयास करेगी।
हालांकि श्रीलंका के साथ होने वाले यह मुकाबले अभी नही बल्कि अगले साल यानी कि 2026 में होंगे, लेकिन इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी नही किया गया है, ऐसे में आइए इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होने वाले सम्भावित खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
इस खिलाड़ी को सौंपी गई Team India की कमान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI जिस टीम का ऐलान करने वाली है। उसकी कमान युवा और विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
दरअसल रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान गिल के हाथों में ही सौंपी गई थी, जिसमें भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन बेहतरीन देखने को मिला है।
यही कारण है कि BCCI ने एक बार फिर से गिल के हाथों में भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी है। इसी के साथ ही टीम में उप कप्तान की बात करें तो इस पद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चुना किया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए संभावित Team India
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम (Team India) की बात करें तो उसमें शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, वाशिंटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मज सिराज, आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		