Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका है. बीसीसीआई (BCCI) ने अब वनडे फ़ॉर्मेट में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का नया कप्तान बना दिया है. रोहित शर्मा ने पिछले 8 महीने में भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी जीताई है. शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जाना पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को पसंद नही आ रहा है.
इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 13 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा ने ये ट्वीट 14 सितंबर 2012 में किया है, जिसे देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने 13 साल पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी, लेकिन आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे की असली वजह क्या है.
Rohit Sharma का 13 साल पुराना ये ट्वीट हुआ वायरल
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ने 13 साल पहले एक ट्वीट किया था, जिसमे हिटमैन ने लिखा था कि एक युग (45) का अंत और एक नए युग (77) की शुरुआत. दरअसल रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 है, तो वहीं गिल की जर्सी का नंबर 77 है.
हालांकि आज से 13 साल पहले रोहित शर्मा का भी 77 नंबर की जर्सी से खास नाता था. रोहित शर्मा को विश्व कप 2011 से पहले टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद टी20 विश्व कप 2012 में रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हुई थी. इस विश्व कप के लिए रोहित शर्मा ने 77 नंबर की जर्सी चुनी थी, जो आज के समय में शुभमन गिल की जर्सी का नंबर है.

2012 से पहले जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जर्सी का नंबर 45 था, तो उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है, उनकी फॉर्म भी कुछ खास नही थी. हालांकि बाद में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया और इसके बाद उन्होंने उसी 45 नंबर की जर्सी में धमाल मचाना शुरू कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.