Best Market : जब भी बात सस्ते में शॉपिंग करने की होती है तो लोगों के मन में अक्सर दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत (Cheap Market in Delhi) के अंदर ही शानदार क्वालिटी का सामान मिल जाता है। आज हम आपको दिल्ली के सात ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि शॉपिंग के लिए बेस्ट है।
अगर आप भी दिल्ली में शॉपिंग करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि दिल्ली (Market in Delhi) में 7 ऐसे बाजार है जहां पर आपको बेहतरीन क्वालिटी का सामान काफी कम कीमत में मिल जाएगा। यहां पर आप थोड़े से पैसों में ही झोला भरकर सामान की खरीदी कर सकते हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
सरोजिनी बाजार
सरोजिनी नगर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां पर आपको ब्रांडेड कपड़े काफी कम कीमत में ही मिल जाते हैं और जरूरत का सामान भी बेहद कम कीमत में मिल जाता है। ये बाजार (Sarojini Bazaar) शादी की खरीदी और त्योहारों की खरीदी करने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। बाजार की टाइमिंग के बारे में बात करें तो ये बाजार रात के 10:00 बजे तक खुला रहता है। इसके अलावा सरोजिनी नगर मार्केट सोमवार को बंद रहता है।
चांदनी चौक मार्केट
चांदनी चौक मार्केट के बारे में बात करें तो ये बाजार शादी के सीजन में एकदम भरा हुआ रहता है। वहीं चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market) में साड़ी से लेकर लहंगे तक, सूट से लेकर ज्वेलरी तक सब कुछ बेहद ही कम कीमत में मिल जाता है। यह बाजार रविवार के दिन बंद रहता है।
जीकेएम ब्लॉक मार्केट
जीकेएम ब्लॉक मार्केट हमेशा से ही फेमस रेस्टोरेंट, कॉफी और मिठाइयों की दुकान के लिए जाने जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं ये बाजार (GKM Block Market) ब्रांडेड कपड़े और घरेलू साज-सज्जा के समान के लिए भी प्रसिद्ध है। यह बाजार मंगलवार के दिन बंद रहता है।
करोल बाग मार्केट
करोल बाग मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां पर आपको जूते चप्पल, कपड़े, रसोई का सभी सामान, बच्चों के खेलने का सामान, बच्चों की कॉपी-किताबें, बच्चों के कपड़ों से लेकर आपको कई प्रमुख मंदिर (Karol Bagh Market) और खाने के सबसे बेस्ट रेस्टोरेंट मिल जाते हैं। इतना ही नहीं बाइक, स्कूटी या कार के मॉडिफिकेशन का भी सामान यहां पर मिल जाता है। ये बाजार सोमवार के दिन बंद रहता है।
नेहरू प्लेस
नेहरू प्लेस से आप इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदी कर सकते हैं। यहां पर हर एक इलेक्ट्रॉनिक (Nehru Place) सामान काफी कम कीमत में मिल जाता है। त्योहारी सीजन के लिए ये बाजार एकदम बेस्ट रहने वाला है। नेहरू प्लेस बाजार रविवार के दिन बंद रहता है।
कमला नगर मार्केट
कमला नगर मार्केट कॉलेज और स्कूल स्टूडेंट के शॉपिंग करने के लिए बेस्ट मानी जाती है। यहां पर आपको जरूरत का हर सामान काफी कम कीमत में मिल जाता है। यहां पर हर ब्रांड (Kamla Nagar Market) की कॉपी वाली शर्ट,टी-शर्ट, टॉप, कुर्ते सब कुछ बेहद कम कीमत में मिल जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यहां पर फुटवियर की भी एक बंपर वैरायटी मिल जाएगी।
सदर बाजार
इन दिनों दिल्ली का सदर बाजार भी काफी चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि सदर बाजार को एशिया का सबसे सस्ता और बड़ा थोक बाजार माना जाता है। यहां पर आपको 10 रुपये में ही जरूरत का हर सामान मिल जाता है। सदर बाजार (Sadar Bazaar) जाने के लिए आपको तीस हजारी मेट्रो स्टेशन से जाना होगा। तीस हजारी मेट्रो स्टेशन रोड़ लाइन पर सदर बाजार का सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन है।
लाजपत नगर मार्केट
शॉपिंग के लिए लाजपत नगर मार्केट भी सबसे बेस्ट है। यहां पर आपको सलवार और सूट की अच्छी वैरायटी काफी कम कीमत में मिल जाएगी। हालांकि लाजपत नगर (Lajpat Nagar Market) में आपको चूरनवाले और रेस्टोरेंट सिर्फ सोमवार के दिन ही खुले मिलेंगे। यहां से आप हर तरह की शॉपिंग कर सकते हैं।
