भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया (Team India) की वनडे और टेस्ट टीम में जगह नही मिलती है, लेकिन टी20 में वो टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आते हैं. सूर्यकुमार यादव को जब से टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया है, उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन के बाद बतौर कप्तान भी शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्हें वनडे और टेस्ट में फिर भी मौका नही दिया जाता है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक बार फिर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. इसके पहले उन्हें वनडे खेलने का भी मौका मिला है, साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से ही वो बाहर हैं.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में Suryakumar Yadav और पृथ्वी शॉ को मौका
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को गौतम गंभीर ने टी20 में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि यहां हम जिस टीम की बात कर रहे हैं उसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथो में है. हम मुंबई की टीम की बात कर रहे हैं, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उसके बाद वनडे फ़ॉर्मेट की घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आयेंगे.
मुंबई ने इससे पहले के टूर्नामेंट अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेला था और जीता था, लेकिन अब मुंबई ने उनकी जगह श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने का फैसला किया है. मुंबई ने जो टीम घोषित की है वो पहले टी20 फ़ॉर्मेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उसके बाद वनडे फ़ॉर्मेट में विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएगी.
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अजिंक्य रहाणे को भी मौका दिया है, अजिंक्य रहाणे के अलावा मुंबई ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया है, वहीं शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है, वो चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई का स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान.