बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का एक डिपफेंक वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक फर्जी व्यक्ति सोनू सूद के नाम पर लोगो से पैसे मांगता दिखाई दे रहा है।इसका वीडियो खुद सोनू सूद ने शेयर किया है।इससे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम इसी तरह के स्केम में सामने आ चूका है।अब सोनू सूद के नाम पर आरोपियों ने धोखा धड़ी की है।
सोनू सूद ने इसका एक वीडियो अपने X पर शेयर किया है।इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा ,मेरी फिल्म फतेह असल जिंदगी में हुए डिपफेंक स्कीम्स पर बनी है।हाल ही में कुछ आरोपियों ने मेरे नाम पर लोगो से धोखा धड़ी की है।आरोपियों ने मेरे चेहरे का प्रयोग करते हुए किसी के परिवार से पैसे ऐठने की कोशिश की है।इस तरह की धोखा धड़ी के कई लोग शिकार हो चुके है।मेरी लोगो ने विनती है की इस तरह की धोखा धड़ी से सावधान रहे।
सचिन तेंदुलकर के नाम पर भी की धोखा घड़ी
हाल ही में इसी तरह का स्केम सचिन तेंदुलकर के नाम पर भी सामने आयी थी।इसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया था।इसके बाद सचिन तेंदुलकर डिपफेंक मामले पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।सचिन का डिपफेंक वीडियो को लेकर मंगलवार को एक गेमिंग वेबसाइट और फेसबुक पेज पर कार्रवाई की गई है।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस पर संज्ञान ले रही है।
रश्मिका मंदना भी हुई थी डीपनैक वीडियो का शिकार
बॉलीवुड में भी इस तरह का पहला मामला नहीं है।इससे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी इस तरह के स्केम का शिकार हो चुकी है।रश्मिका मंदाना का एक एडिटिड डिपफेंक वीडियो वायरल हुआ था।वीडियो वायरल होने के बाद इसकी सच्चाई भी समाने आ गई है।अब इस तरह के स्केम भी लोगो के साथ किए जा रहे है।बॉलीवुड स्टार सोनू सद के नाम पर अब स्केम किया गया है।सोनू सद ने इस वीडियो पोस्ट पर लोगो से सावधान रहने की अपील की है।