सरकारी फरमान : पराली जलाने पर किसानों पर लगेगा भारी जुर्माना, जाने आखिर क्या कहती है सरकार की नई योजना?पराली जलाने पर किसानों पर लगेगा भारी जुर्माना, जाने आखिर क्या कहती है सरकार की नई योजना? किसान खेती करते हैं इसके बाद फसल निकालने के बाद वह पराली को जला देते हैं। लेकिन खुले में खेती से जुड़े अपशिष्ट जलाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार की तरफ से एक नई योजना बनाई जा रही है जिसके तहत सरकार खुले में कृषि अपशिष्ट जलने पर भारी जुर्माना लगाने और कचरे को अलग-अलग नहीं करने के लिए व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाने का अधिकार सफाई कर्मियों को देने की योजना तैयार कर रही है।
इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में कचरा प्रबंधन के तरीकों को सुधारने इनको मजबूत निगरानी में व्यवस्था बनाने और लंबे समय से लगे हुए कचरे को हटाने को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। जानकारी के लिए बता देना 9 दिसंबर को जारी इस ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2024 के मसौदे के मुताबिक, इस बात को सुनिश्चित करना स्थानीय निकायों की जिम्मेदारी होगी कि खेती में पराली या फिर किसी भी प्रकार की अपशिष्ट जलाने की घटना सामने ना आए वरना भारी जुर्माना लगाया जाएगा। बता दे यह नियम आने वाले वर्ष 1 अक्टूबर से लागू किए जाएंगे।
पराली जलाने से वायु प्रदूषण
ठंड के मौसम में एनसीआर में लगातार खराब वायु गुणवत्ता के चलते केंद्र सरकार ने बीते महीने पराली जलाने वाले किसानों के लिए जमाने की राशि को बढ़ाकर 2 गुना कर दिया गया है। इतना ही नहीं 2 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को अब 2500 के जगह पर ₹5000 जुर्माना भरना होगा तो वही 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को 5000 के जगह पर 10000 का जुर्माना भरना होगा। बता दे कई अध्ययनों के मुताबिक पराली जलाने से मौसम में एनसीआर के पीएम स्तर में इसके धुएं का 30% बहुत बड़ा योगदान रहता है।
सरकार लगाएगी जुर्माना
सरकार की तरफ से उन लोगों पर जुर्माना लगेगा जो विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग नहीं करते है। नियमों के मुताबिक कचरे को चार भागों में बांटा जाना चाहिए जिसमें गीला कचरा, सूखा कचरा, स्वच्छता से जुड़ा कचरा और विशेष ध्यान देने योग्य कचरा यह अलग-अलग होना चाहिए। इसके साथ ही 2016 के नियमों में कचरे को तीन श्रेणियां में बांट दिया गया है जिसमें स्वत नष्ट होने वाला कचरा, स्वतंत्र ना होने वाला कचरा और खतरनाक कचरा है। अब ऐसे में लोगों को इस पर खास ध्यान देना होगा। जो लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और यह जुर्माना भारी मात्रा में लगाया जाएगा।