IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पहले टेस्ट मैच के लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया. वही दूसरे टेस्ट में कुछ बदलाव के साथ भारतीय टीम उतर सकती है. पहले टेस्ट मैच शुरू होने में सात दिन बचे है. गौतम गंभीर का बतौर कोच भारत अपना पहला टेस्ट (IND vs BAN) खेलेगी. पाकिस्तान को उनके घर में ही हराने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ गौतम गंभीर टीम पूरी स्ट्रेंग्थ के साथ टीम में उतरेंगे. बुमराह जैसे घातक गेंदबाज को भी इस सीरीज के लिए आराम नहीं दिया गया. अब BCCI दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान करेगी. जिसमे कुछ बदलाव किये जायेंगे.
IND vs BAN सीरीज में केएल राहुल-सरफराज दूसरे टेस्ट से बाहर
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में गौतम गंभीर कुछ बदलाव कर सकते है. पहला टेस्ट हर हाल में मजबूत टीम के साथ जीत के बाद दूसरे कुछ युवा खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है. पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हुआ जिसके बाद कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिनका नाम देखकर हैरान होना पड़ा. केएल राहुल के चयन पर तलवार लटक रही थी लेकिन उन्होंने दलीप ट्रॉफी के दूसरे इनिंग में अर्धशतक जड़ा था . जिसके बाद किसी तरह से उनको टीम में शामिल किया गया.
केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. ऐसे में पहले मैच में फ्लॉप होते ही उनको दूसरे टेस्ट (IND vs BAN) से बाहर कर सकते है. सरफराज खान को टीम में चयन तो हुआ है लेकिन इस बार दलीप ट्रॉफी में बल्ले से रन बनाते हुए नजर नहीं आये. उनको दूसरे टेस्ट में बाहर किया जा सकता है.
IND vs BAN दूसरे टेस्ट में देवदत्त पडीक्कल-ऋतुराज को मौका
केएल की जगह टीम में बाए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को टीम में शामिल कर सकते है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल टेस्ट डेब्यू किया और धर्मशाला में खेली एकमात्र पारी में 65 रन बनाए थे। बाएँ हाथ के बल्लेबाज होने से उनको टीम जगह मिलना पक्का है दूसरे टेस्ट में. वही सरफराज खान की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जा सकता है. टेस्ट में उनका अभी तक उनको मौका ना मिलने पर हर कोई हैरान है. वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की आराम दिया जा सकता है. उनके जगह टीम में मुकेश कुमार को शामिल किया जा सकता है. वही दूसरे टेस्ट से यश दयाल को बाहर कर गौतम गंभीर हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है.
IND vs BAN में दूसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मुकेश कुमार, हर्षित राणा