सस्ती कीमत में घर लाएं माइलेज राजा – Hero Splendor Xtec : आज भारतीय बाजार में टू व्हीलर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लोग अपने लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली बाइक को खरीदते है। आज बाजार में कई दिज्जग टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी शानदार बाइक को बाजार में पेश करती है जिसमे हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) कंपनी भी शामिल है। ये कंपनी अपने ग्राहकों के लिए शानदार फीचर्स वाली बाइक को सस्ती कीमत में लांच करती है।
सस्ती कीमत में घर लाएं माइलेज राजा – Hero Splendor Xtec
अगर आप भी अपने लिए एक शानदार फीचर्स साथ में बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) कंपनी ने अपनी मशहूर स्प्लेंडर बाइक को अपडेट वर्जन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है जसिका नाम हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक 2.0 ( Hero Splendor Xtec 2.0 ) बाइक है।
इस बाइक को कंपनी ने काफी अपडेट कर दिया है जिसे खासकर युवाओ के लिए बाजार में पेश किया है। इस बाइक में आपको अब डिजिटल फीचर्स मिल रहे है जिससे ये बाइक युवाओ को भी काफी पसंद आ रही है साथ में इस बाइक को मार्केट में शानदार नए कलर के साथ लांच किया गया है।
Hero Splendor Xtec 2.0 Engine Performance
हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक 2.0 ( Hero Splendor Xtec 2.0 ) बाइक के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको 97.2 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8.02 Ps की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करता है, इसके इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है वही इसके माइलेज की बात करे तो ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 73 kmpl का शानदार माइलेज दिया जा रहा है।
इंजन | 97.2cc |
पावर | 8.02 Ps |
टार्क | 8.05 Nm |
माइलेज | 73 kmpl |
ट्रांसमिशन | 4-Speed |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 9.7 L |
Hero Splendor Xtec 2.0 Features
अब बात करे हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक 2.0 ( Hero Splendor Xtec 2.0 ) बाइक के फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल तकनिकी के शानदार फीचर्स दिए जा रहे है जिससे ये बाइक 100 सीसी सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल बाइक हो गई है।
इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, इको-इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे धाकड़ फीचर्स दिए जा रहे है। इस बाइक में आपको बैक एंगल सेंसर, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक भी दिया गया है।
सस्ती कीमत में घर लाएं माइलेज राजा – Hero Splendor Xtec
अगर आप भी रोजाना काम के लिए एक शानदार माइलेज और फीचर्स वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आप हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की तरफ से लांच की गई स्प्लेंडर का अपडेट वर्जन हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक 2.0 ( Hero Splendor Xtec 2.0 ) बाइक सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 82,911 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया गया है।
अगर आप इस बाइक को खरीदते है तो आपको हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) कंपनी की तरफ से 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है जो आपको 70,000 किलोमीटर तक मिलेगी।