रेल्वे देगा वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा : देश की रीढ़ कही जाने वाली भारतीय रेलवे ( IRCTC ) द्वारा बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाई जाती हैं ! रेलवे द्वारा लोगों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए कई नियम बनाए गए हैं ! साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं ! कोरोना वायरस महामारी आने से पहले वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन में यात्रा करने के दौरान किराए में छूट मिलती थी ! लॉकडाउन के बाद वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens ) को दी जाने वाली यह छूट बंद कर दी गई है ! तब से वरिष्ठ नागरिक रेलवे में किराए में छूट को फिर से शुरू करने की गुहार लगा रहे हैं !
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय रेलवे ( IRCTC ) जल्द ही इस छूट को बहाल कर सकता है ! अगर रेल मंत्रालय इस अपील पर विचार करता है तो वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens ) को एक बार फिर छूट मिल सकती है !
किराए में मिलती थी 40 से 50 फीसदी की छूट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी से पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट मिलती थी ! इसमें महिला वरिष्ठ नागरिकों को 50 फीसदी और पुरुष वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens ) को 40 फीसदी की छूट प्रदान की जाती थी ! इस छूट के बंद होने के बाद फिलहाल वरिष्ठ नागरिकों को भी आम आदमी की तरह पूरा किराया देना होगा ! रेलवे के नियमों के मुताबिक 60 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों को वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में गिना जाता है ! वहीं अगर महिलाओं की बात करें तो 58 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को रेलवे वरिष्ठ नागरिक मानता है !
रेल्वे देगा वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा
इसके अलावा खबरों में यह भी बताया गया कि IRCTC किराए में छूट सिर्फ उन्हीं वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens ) को मिलेगी जो इसे लेना चाहेंगे ! यानी पहले की तरह उम्र दर्ज करके आपको रेलवे की इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा ! अब वरिष्ठ नागरिकों को टिकट बुक करते समय आरक्षण फॉर्म में छूट वाला कॉलम भरना होगा ! सूत्रों का यह भी कहना है कि हर यात्री को साल में दो या तीन बार यह छूट देने पर विचार किया जा रहा है !
स्लीपर क्लास में छूट मिलने की संभावना
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens ) को रेलवे की तरफ से स्लीपर क्लास में छूट दी जा सकती है ! इसके पीछे तर्क यह है कि संपन्न वर्ग के लोग इस श्रेणी में यात्रा नहीं करते हैं ! ऐसे में जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए स्लीपर क्लास में यह छूट दी जा सकती है ! हालांकि, इस संबंध में अभी तक भारतीय रेलवे ( IRCTC ) और केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है !
IRCTC के रेल यात्रियों की संख्या में इजाफा
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि कोरोना महामारी के बाद वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens ) की रेल यात्रा में बढ़ोतरी हुई है ! निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर पर जानकारी देते हुए रेल मंत्री ने कहा था कि 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच 1.87 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने ट्रेन से यात्रा की ! वहीं, 1 अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के बीच 4.74 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने IRCTC ट्रेन से यात्रा की ! उस समय उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को बहाल करने से साफ इनकार कर दिया था ! लेकिन अब खबर है कि सरकार इसे फिर से लागू करने पर विचार कर रही है !