सितम्बर लाई में गमलें में लगाएं ये 7 सब्जियां, बाजार से महंगी सब्जियां नहीं लानी पड़ेगी, जानिये कम से कम खर्चे में सब्जी उगाने का तरीका। जिससे सब्जी-भाजी का नहीं आएगा खर्चा।
घर पर मिलेगी ताजा और फ्री की सब्जी
घर पर ही गमले, ग्रो बैग या प्लास्टिक के कंटेनर, बोरी आदी में सब्जी-भाजी लगाई जा सकती है। जिससे आसानी से ताजा और फ्री की सब्जी घर पर मिल जाएगी। इसलिए आज हम एक ऐसा तरीका जानने वाले हैं जिससे आप बिना किसी केमिकल का इस्तेमाल किये घर पर ही मुफ्त में सब्जियां उगा सकते हैं। जिसमें आपको सितम्बर में लगने वाली सब्जियों की जानकारी दी जा रही है। क्योंकि अगर सही समय पर, सही सब्जी लगाएंगी तो बढ़िया उपज मिलेगी। तो चलिए जानते हैं सितम्बर में आप गमले में कौन-कौन सी सब्जियां लगा सकते हैं।
सितम्बर में गमलें लगाएं ये 6 सब्जियां
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए, सितम्बर में गमले में कौन-सी सब्जियां कैसे लगाएं। जिससे ज्यादा से ज्यादा उत्पादन मिले, और खर्चा भी कम आए।
- सबसे पहले तो आपको यह सोचना है कि आप कहां पर सब्जी लगा रहे हैं। अगर जमीन नहीं है तो आप गमला या फिर गमले में पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो किसी भी बोरी या फिर प्लास्टिक के कंटेनर में सब्जी उगा सकते हैं।
- इसके बाद आपको मिट्टी तैयार करना है। मिट्टी तैयार करने के लिए आपको भुरभुरी या दोमट मिट्टी लेना है और उसमें खाद मिलाना होगा। आप यहां पर गोबर की पुरानी सड़ी खाद ले सकते हैं।
- इसके बाद आप बाजार से बढ़िया क्वालिटी के बीज लाकर उन्हें मिट्टी में करीब 1 से 2 इंच की गहराई में बो सकते हैं।
- बीज बोने के बाद आपको पानी एक दिन के अंतराल में डालना है। क्योंकि जब बीज लगाते हैं तब उन्हें ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती।
- साथ ही आपको बता दे कि जब तक पौधे छोटे रहते हैं उन्हें धूप में भी ज्यादा नहीं रखना है। दिन के कुछ घंटे की धूप जहां आती हो वहां पर आप अपना गमला रख सकते हैं।
- इसके अलावा खाद के लिए समय-समय पर आप घर पर सब्जियों के छिलकों से बनी खाद बनाकर सब्जियों को पोषण दे सकते हैं।
- सब्जियों में अगर किसी तरह के कीट आदि लगते है तो घर ही कीटनाशक बना सकते है। हम इस तरह के लेखो के जरिये आपके लिए मुफ्त की खाद और कीटनाशक की जानकारी लेकर आते रहते है।
- इस तरह से आप सितम्बर महीने में गमलें में मिर्ची, टमाटर, पालक, बैगन, बीन्स और मूली भी लगा सकते है।